सोशल मीडिया पर एक पंजाबी दुल्हन का स्वैग जमकर वायरल हो रहा है। आमतौर पर डोली में शरमाते, घबराते, रोते हुए गाड़ी की पिछली सीट पर बैठ कर ससुराल जाती दुल्हनों को देखा है। लेकिन पंजाब की वायरल वीडियो वाली दुल्हन ठाठ से ड्राइविंग सीट पर बैठी और दूल्हे से बोली, ‘जल्दी बैठो, घर नहीं जाना है क्या ?’ इसके बाद शरमाने की बारी दूल्हे की थी। लोगों का मुंह तब खुला का खुला रह गया, जब ये जेन जी दुल्हन अपनी ‘थार डोली’ खुद ड्राइव कर ससुराल पहुंची। ये वीडियो पंजाब के लुधियाना शहर का बताया जा रहा है।
लुधियाना की शादी का यह वीडियो अपने कॉन्फिडेंस और चार्म के लिए तारीफें बटोर रहा है। हर शादी में एक ऐसा सीन होता है जो सबका ध्यान खींच लेता है। लुधियाना की भवानी तलवार वर्मा के लिए, यह फेरों या वरमाला के दौरान नहीं था, बल्कि यह उनकी विदाई के तुरंत बाद का पल था। जहां ज्यादातर दुल्हनें अपने भारी लहंगे और गहनों के वजन के नीचे सावधानी से कदम रखती हैं। आने वाले कल के सपने आंखों में भरे, गालों पर हया की सुर्खी लगाए दुल्हनें जब ससुराल के लिए कदम बढ़ाती हैं तो मन में कई भाव होते हैं। लेकिन, भवानी सीधे एसयूवी की ओर बढ़ीं, ड्राइविंग सीट का दरवाजा खोला, और गाड़ी ऐसे चला ली जैसे उन्होंने इसकी रिहर्सल की हो।
मीडिया के साथ बात करते हुए भवानी ने बताया कि यह प्लान पूरी तरह से उनका अपना आइडिया था। उन्होंने कहा, "मैंने पहले ही तय कर लिया था कि मैं अपनी थार डोली खुद चलाऊंगी।" उन्होंने आगे कहा कि हालांकि उन्होंने शुरू में किसी को नहीं बताया था, लेकिन जब उनके परिवार को पता चला तो उन्होंने उनका पूरा सपोर्ट किया। भवानी के इस बोल्ड कदम की ऑनलाइन बहुत तारीफ हुई और कई यूजर्स ने इसे रिफ्रेशिंग बताया। एक दुल्हन ने परंपरा को आजादी के साथ इतने यादगार तरीके से कैसे मिलाया।