Coldplay concert viral couple : सोचिए आप किसी कॉन्सर्ट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सुकून भरे पल बिता रहे हो और अचानक कैमरा आपकी ओर घूमता है तो आपका रिएक्शन काफी हैरानी भर रह सकता है। और ये रिएक्शन तब और हैरानी भरा रह सकता है जब आप अपने रिश्ते को सिक्रेट रखा हो। कुछ ऐसा ही हुआ मैसाचुसेट्स में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान, जहां एक कपल की क्लोज़ क्लिप वायरल हो गई।
टेक कंपनी Astronomer के CEO हैं एंडी बायरन
दरअसल, कॉन्सर्ट के दौरान ‘Kiss Cam’ मोमेंट जब एक कपल पर रुका, तो वहां मौजूद लोग दंग रह गए। यह कपल कोई और नहीं, बल्कि जानी-मानी टेक कंपनी Astronomer के CEO एंडी बायरन (Andy Byron) और उनकी HR हेड क्रिस्टिन कैबोट (Kristin Cabot) थीं। दोनों का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस क्लिप के सामने आने के बाद दोनों के अफेयर की चर्चा तेज हो गई है।
इसलिए और वायरल हुआ ये वीडियो!
यह मोमेंट इंटरनेट पर इसलिए और भी ज्यादा वायरल हो गया, क्योंकि Coldplay के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने खुद इस कपल को देखा। उन्होंने मंच से मजाकिया अंदाज में कहा, अरे इन दोनों को तो देखिए…या तो इनका अफेयर चल रहा है, या फिर दोनों बहुत शर्मीले हैं। असल में, Astronomer के सीईओ एंडी बायरन और उनकी एचआर हेड के वीडियो वायरल होने की वजह बना वो एक पल का घबराया हुआ रिएक्शन बना। जैसे ही एंडी ने कैमरा देखा तो वह तुरंत झुककर छिप गए और कैबट ने अपना चेहरा हाथों से ढक लिया। वहीं जिस तेजी से एंडी बायरन ने खुद को कैबोट से अलग किया और झुक गए, वही बात इंटरनेट को सबसे मज़ेदार लगी। इसके बाद पब्लिक ठहाके लगाकर हंस पड़ी।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन का बाढ़
सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे कर्म का भी खेल बताया कि एक शादीशुदा सीईओ, जो अब अपनी कंपनी की एचआर हेड महिला के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में कैमरे में पकड़े गए। यह पूरी घटना इतनी फिल्मी लगती है कि जैसे इंटरनेट के इतिहास के लिए ही बनी हो। वहीं वीडियो में एक तीसरी महिला जो इन दोनों को देखने के बाद स्तब्ध दिखाई दे रही है। उसकी पहचान एस्ट्रोनॉमर में एचआर विभाग की वरिष्ठ निदेशक एलिसा स्टोडर्ड के के रूप में हुई है। दरअसल, कंसर्ट के दौरान जैसे ही बायरन और कैबोट का वीडियो स्क्रीन पर आया।