सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिल ही जाता है। कभी कोई डांस वीडियो सुर्खियों में छा जाता है, तो कभी किसी की अनोखी प्रतिभा सबका ध्यान खींच लेती है। लेकिन इस बार जिस वीडियो ने लोगों को चौंका दिया, उसमें न कोई स्टार है, न ही कोई यंग इन्फ्लुएंसर। यह वीडियो पूरी तरह से अलग है क्योंकि इसमें नजर आ रही हैं एक दादी अम्मा, जिनका अंदाज़ किसी प्रोफेशनल राइडर से कम नहीं। उनके कॉन्फिडेंस और बिंदास स्टाइल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी एनर्जी और स्वैग देखकर हर कोई हैरान है।
लोग कह रहे हैं कि ये सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि यह साबित करने का सबूत है कि उम्र केवल एक नंबर है और असली जोश दिल में होता है। यही वजह है कि यह क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है और दादी अम्मा रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं।
साड़ी में दादी का जबरदस्त बाइक स्टाइल
वीडियो में करीब 70-80 साल की महिला नजर आती हैं। सफेद बाल और झुर्रियों वाला चेहरा साफ बता रहा है कि उम्र ढल चुकी है, मगर उनका अंदाज देखकर कोई भी यकीन नहीं करेगा। दादी ने साड़ी पहन रखी है और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बाइक दौड़ाती दिख रही हैं। हैंडल पर मज़बूत पकड़ और चेहरे पर बेफिक्र मुस्कान ऐसा लग रहा है मानो कोई प्रोफेशनल राइडर सड़क पर उतरा हो।
एक हाथ से बाइक, दूसरे से पोज
वीडियो का सबसे मजेदार पल तब आता है जब दादी एक हाथ से बाइक संभालते हुए दूसरे हाथ से कैमरे की ओर स्टाइलिश पोज देती हैं। ये नजारा देख लोग दंग रह गए “इतनी उम्र में इतना स्वैग?” किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि इतनी सहजता और मजे से कोई साड़ी में बाइक चला सकता है।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोग तारीफें करने लगे। किसी ने कहा “हमारी बाइक स्किल्स तो दादी के आगे कुछ भी नहीं।” दूसरे ने मजाक किया “दादी, अब तो नाती-पोते भी शरमा रहे होंगे।” एक यूजर ने लिखा “दादी ने साबित कर दिया कि हिम्मत और जुनून उम्र नहीं देखते।”
वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @rareindianclips ने शेयर किया है और हजारों लोग इसे देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में कोई उन्हें “रॉकस्टार दादी” कह रहा है तो कोई मजे लेते हुए लिख रहा है “दादी तो राइडर द प्रोवाइडर हैं।”