Credit Cards

Viral Video: देसी जुगाड़ से मच्छर-मक्खी हुए फरार, इस थैली का राज जानकर रह जाएंगे दंग

Desi Jugaad Viral: लोग अपनी खिड़कियों और दरवाजों पर पानी से भरी थैली और एल्युमिनियम फॉयल की छोटी-छोटी गेंदें इसलिए लटकाते हैं ताकि मच्छर और मक्खी दूर रहें। जब रोशनी इन थैलियों पर पड़ती है, तो चमक फैलती है, जो कीड़ों की नजर को भटका देती है और वे वहां से भाग जाते हैं

अपडेटेड Jun 03, 2025 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement
Desi Jugaad Viral: वैज्ञानिक बताते हैं कि मच्छर और मक्खियों की आंखें ‘कंपाउंड आईज’ होती हैं, जिनमें कई छोटे-छोटे लेंस होते हैं।

 गर्मियों और बरसात के मौसम में अगर सबसे ज़्यादा कोई चीज घर की शांति में खलल डालती है, तो वो हैं मच्छर और मक्खियां। ये न सिर्फ परेशान करते हैं, बल्कि बीमारियों की सौगात भी लाते हैं। कीटनाशक दवाएं और इलेक्ट्रिक रिपेलेंट भले ही काम करते हों, लेकिन इनसे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक अनोखा देसी जुगाड़ इन दिनों खूब वायरल हो रहा है – पानी भरी प्लास्टिक थैली! जी हां, ये साधारण सी दिखने वाली थैली दरअसल एक शानदार कीट भगाने वाली तकनीक बन चुकी है। लोग इसे अपने खिड़कियों और दरवाजों पर लटका रहे हैं और इसका असर देख कर खुद हैरान हैं।

ना बिजली की ज़रूरत, ना किसी दवा का झंझट – सिर्फ पानी और कुछ चमचमाते टुकड़े, और आपका घर मच्छरों-मक्खियों से एकदम फ्री। चलिए जानते हैं क्या है इस चमकदार जादू का रहस्य।

क्यों लटका रहे हैं लोग खिड़कियों पर पानी की थैली?


आजकल अगर आप आसपास के घरों पर ध्यान दें, तो कई खिड़कियों या दरवाजों पर एक पारदर्शी थैली टंगी नजर आएगी। इस थैली में पानी के साथ कुछ एल्युमिनियम फॉयल की गोलियां डाली गई होती हैं। देखने में भले ही साधारण लगे, लेकिन इसका असर कमाल का है। लोग इसे इसलिए टांगते हैं ताकि मक्खी-मच्छर पास भी न फटकें!

रोशनी से डरते हैं ये उड़ने वाले दुश्मन

जब सूरज की किरणें या कोई तेज रोशनी पानी और एल्युमिनियम की गेंदों पर पड़ती हैं, तो उससे एक झिलमिलाती हुई रौशनी पैदा होती है। ये चमक मक्खियों और मच्छरों को भ्रमित कर देती है। उन्हें लगता है कि सामने कोई खतरा है या वो जगह सुरक्षित नहीं है, इसलिए वो वहां से भाग जाते हैं।

 दीप्ति कपूर ने किया कमाल का खुलासा

इंस्टाग्राम पर मशहूर दीप्ति कपूर ने इस ट्रिक को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे देखकर हजारों लोग हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि कैसे ये सस्ती सी थैली घर को मच्छरों और मक्खियों से बचा सकती है, वो भी बिना किसी जहरीले कैमिकल के इस्तेमाल के।

साइंस भी कहता है – ये ट्रिक काम करती है

वैज्ञानिक बताते हैं कि मच्छर और मक्खियों की आंखें ‘कंपाउंड आईज’ होती हैं, जिनमें कई छोटे-छोटे लेंस होते हैं। जब उन पर तेज और टुकड़ों में बंटी रोशनी पड़ती है, तो उनकी दिशा भ्रमित हो जाती है और वो सही से उड़ नहीं पाते। यही वजह है कि वे ऐसी जगहों से खुद-ब-खुद दूर हो जाते हैं।

कैसे बनाएं ये देसी रिपेलेंट?

  1. एक पारदर्शी प्लास्टिक बैग लें।
  2. उसे आधा पानी से भरें।
  3. उसमें 3-4 एल्युमिनियम फॉयल की गेंदें डालें।
  4. बैग को अच्छी तरह बंद करें।
  5. इसे खिड़की या दरवाजे के पास लटका दें।

न कीटनाशक, न खर्च – बस थोड़ा सा जुगाड़

इस देसी उपाय की सबसे बड़ी खासियत है कि ये बेहद सस्ता और सेहतमंद है। न किसी स्प्रे की जरूरत, न बिजली की। बस एक थैली और थोड़ी समझदारी से घर को मच्छर-मक्खियों से दूर रखा जा सकता है।

Covid-19 in India: भारत में कोरोना वायरस के 4,026 मामले एक्टिव! 24 घंटों में 5 की मौत, दिल्ली समेत इन राज्यों में तेजी से पांव पसार रहा कोविड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।