Donald Trump Jr: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने हाल ही में गुजरात के जामनगर का दौरा किया। वहां उन्होंने अंबानी परिवार के मेहमान के तौर पर अनंत अंबानी के नेतृत्व वाले 'वनतारा' वन्यजीव बचाव और पुनर्वास केंद्र का दौरा किया। वनतारा से प्रभावित होकर, ट्रंप जूनियर ने इसकी जमकर तारीफ की और कहा, 'ये जानवर तो मुझसे भी बेहतर जिंदगी जी रहे हैं।'
बता दें कि ट्रंप जूनियर अपनी पार्टनर बेट्टिना एंडरसन के साथ जामनगर पहुंचे थे। उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ वनतारा का दौरा किया और मंदिरों में दर्शन किए। साथ ही, उन्होंने अंबानी परिवार द्वारा आयोजित एक निजी डांडिया कार्यक्रम में भी भाग लिया और पारंपरिक नृत्य समारोहों का आनंद लिया।
वनतारा को बताया 'दुनिया का अजूबा'
ट्रंप जूनियर ने रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर के बगल में स्थित 3,000 एकड़ में फैले वनतारा परिसर का दौरा किया। एक वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा कि यह अनुभव 'अविश्वसनीय' है। उन्होंने कहा, 'इन सभी जानवरों को बचाना, उन्हें यह जिंदगी देना... यह तो मुझसे भी बेहतर है कि मैं कैसे रहता हूं। यह देखना बहुत शानदार है कि यहां जानवरों को ऐसा आवास मिला है जो उनके प्राकृतिक आवास की तरह है। आप उनकी आंखों में जो जीवन देखते हैं, वह आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं उन सभी सिफारिश करता हूं जिन्हें वनतारा आने का मौका मिले, वे जरूर आएं। यह वास्तव में दुनिया का एक अजूबा है। आपने अपनी दूरदर्शिता से जो कुछ किया है, वह मैंने पहले कभी नहीं देखा।'
अब जानिए वनतारा के बारे में
वनतारा में एक लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैला अत्याधुनिक पशु अस्पताल और रिसर्च सेंटर है। यह MRI, CT स्कैन इकाइयों, ICU, एंडोस्कोपी सुइट्स, डायलिसिस सपोर्ट और उन्नत OR1 सर्जिकल तकनीक जैसी सुविधाओं से लैस है। वनतारा ने सड़क दुर्घटनाओं या मानव-वन्यजीव संघर्षों में घायल हुए लगभग 200 तेंदुओं को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा, इसने तमिलनाडु में एक भीड़भाड़ वाली सुविधा से 1,000 से अधिक मगरमच्छों को सफलतापूर्वक स्थानांतरित किया है।