Credit Cards

11 करोड़ की ड्रेस...बनाने में लगा है 10 किलो सोना, जानें क्या है स्पेशल ड्रेस का खासियत

सऊदी अरब में एक अनोखी सोने की ड्रेस तैयार की गई है, जिसका वजन लगभग 10 किलो है। इस ड्रेस का नाम 'दुबई ड्रेस' रखा गया है। ये ड्रेस अपनी खासियत की वजह से गिनीज वर्ल्ड बुक में अपना रिकॉर्ड बना ली है। आइए जानते हैं क्या है इस ड्रेस की खासियत

अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 9:39 PM
Story continues below Advertisement
सऊदी अरब की मशहूर ज्वेलरी कंपनी अल रोमाइजान गोल्ड ने 21 कैरेट सोने की ड्रेस बनाई है

दुनिया में आपने कई ड्रेस देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी सोने से बनी ड्रेस देखी है? अगर आपने अब तक नहीं देखी है तो सऊदी अरब में एक अनोखी सोने की ड्रेस तैयार की गई है, जिसका वजन लगभग 10 किलो है। ये ड्रेस अपनी खासियत की वजह से दुनिया की सबसे भारी सोने की ड्रेस बन गई और सीधे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई है। इस अनोखे ड्रेस का नाम 'दुबई ड्रेस' रखा गया है। इस ड्रेस की कीमत 11 करोड़ रुपये (4.6 मिलियन दिरहम) की बताई गई है।

सऊदी अरब की मशहूर ज्वेलरी कंपनी अल रोमाइजान गोल्ड ने 21 कैरेट सोने की ड्रेस बनाई है। इसका वजन 10 किलो से भी ज्यादा है। इस ड्रेस को अभी शारजाह वॉच एंड ज्वेलरी एक्सपो में डिसप्ले किया गया है। लोग दूर-दूर से इस अनोखे ड्रेस को देखने आ रहे हैं।

क्या है ड्रेस की खासियत


अल रोमाइजान गोल्ड के अनुसार, 'दुबई ड्रेस' की खासियत इसकी चार मुख्य चीजें हैं, इसमें 398 ग्राम का सोने का मुकुट, 8,810.60 ग्राम का हार, 134.1 ग्राम के झुमके और 738.5 ग्राम का 'heyar' में शामिल है। इस ड्रेस पर कलरफुल कीमती पत्थरों की सजावट और बारीक नक्काशी की गई है, जो इसे सिर्फ एक ड्रेस नहीं बल्कि सोने और रत्नों से बनी एक खूबसूरत आर्टवर्क बनाती है। ये डिजाइन अमीरात की सांस्कृतिक परंपरा और विरासत की झलक को दिखाती है। जो इसे काफी खूबसूरत लुक दिखाई दे रहा है।

 

क्या है इसके पीछे की वजह

ज्वैलर के मुताबिक, उनके डिजाइनरों ने "दुबई ड्रेस" को बनाते समय असली अमीराती विरासत से प्रेरणा ली है। यह ड्रेस अमीरात के इतिहास और सभ्यता की झलक दिखाती है, लेकिन साथ ही इसमें आधुनिकता को भी खूबसूरती से जोड़ा गया है। अल रोमाइजान गोल्ड के क्षेत्रीय उप प्रबंधक मोहसेन अल धैबानी ने गल्फ न्यूज से कहा, "यह ड्रेस यूएई की दुनिया में अग्रणी बनने की सोच को दिखाती है। साथ ही यह बताती है कि दुबई सोने और आभूषण पसंद करने वालों के लिए एक खास जगह है। इसके जरिए अमीराती कारीगरों की अनोखी कला और रचनात्मकता भी सामने आती है।"

Nikhil Kamath: इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपकी फर्स्ट सैलरी कितनी है, निखिल कामत की पहली सैलरी जानकर चौंक जाएंगे आप

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।