Credit Cards

Etawah: किसी 'दूसरी' के चक्कर में पति ने कथावाचक पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर अपना गला काट कर रच डाली पूरी कहानी, लेकिन खुल गया राज

परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी दी कि सचिन की पत्नी बबली उसका गला काट कर फरार हो गई है। अब पुलिस ने शुरुआती तौर पर घर वालों की बातों पर यकीन करते हुए सचिन को ही पीड़ित माना। सचिन बाथम को पुलिस ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के लिए भर्ती कर दिया

अपडेटेड May 21, 2025 पर 5:35 PM
Story continues below Advertisement
Etawah: किसी 'दूसरी' के चक्कर में पति कथावाचक पत्नी को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार इलाके के मोहरी गांव में एक युवक ने अपनी कथावाचक पत्नी की घर के भीतर गला घोट कर हत्या कर दी और खुद अपना भी गला काट लिया। हालांकि, जांच के बाद जो कुछ भी सामने आया वो बेहद ही चौंकाने वाला था। सचिन का किसी और महिला से अवैध संबंध था, जिसके चलते सचिन और उसकी बीवी के बीच आए दिन झगड़ा होता। फिर एक दिन ऐसे ही विवाद हुआ और गुस्से में सचिन ने कथा वाचक पत्नी बबली की हत्या कर दी और इस पूरी कहानी को गलत तरह से पेश करने के लिए अपना भी गला काट लिया।

परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी दी कि सचिन की पत्नी बबली उसका गला काट कर फरार हो गई है। अब पुलिस ने शुरुआती तौर पर घर वालों की बातों पर यकीन करते हुए सचिन को ही पीड़ित माना। सचिन बाथम को पुलिस ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के लिए भर्ती कर दिया। उसराहार थाना प्रभारी बलराम मिश्रा भी सचिन बाथम का हाल चाल लेने के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे, तो सचिन ने अपने ऊपर हुए हादसे के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार बताते हुए कागज पर अपना बयान लिख कर पुलिस को दे दिया।

पुलिस ने शुरुआती तौर पर सचिन की बातों पर यकीन किया, लेकिन पुलिस ने जब इस मसले की गहनता से जांच शुरू की तो कहानी कुछ और ही सामने निकल कर के आई। पुलिस को सचिन की बातों पर कुछ शक हुआ, तो उसने सचिन के घर की जांच करना सही समझा और उसके घर का ताला तोड़ा।


जब सचिन के घर का ताला तोड़ा गया, तो सचिन के घर के भीतर चटाई से दबा हुआ उसकी कथावाचक पत्नी बबली शास्त्री का शव बरामद किया गया है। इस सूचना पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंचे। इसके बाद पत्नी की हत्या करने की कहानी पूरे गांव और मुख्यालय तक बैठे हुए अफसर के सामने आई है।

घटना के समय से ही सचिन ने पत्नी बबली बाथम के घर से लापता होने की खबर भी बड़े ही सुनियोजित ढंग से उड़ाई थी, जिससे मामले में घटना को नया मोड़ दे दिया। शुरुआती तौर पर पुलिस लग रहा था कि सचिन का गला उसकी पत्नी ने ही काटा होगा। पुलिस टीम घायल के गांव पहुंचकर जांच में जुट गई है और लोगों से पूछताछ की।

परिजनों के अनुसार, सचिन और उसकी पत्नी बबली के बीच कुछ समय से आपसी विवाद चल रहा था और घर में अक्सर कहासुनी होती थी। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद सचिन घायल हालत में मिला।

बबली का शव मिलने के बाद पीड़ित समझा जाने वाला पति ही हत्यारा निकाला। ऐसा बताया जा रहा है कि करीब 8 साल पहले कथावाचक बबली शास्त्री के साथ सचिन बाथम ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन सचिन के संबंध किसी और महिला से हो गए, जिसके बाद सचिन और बबली के बीच टकराव शुरू हुआ और टकराव इस स्थिति तक आ पहुंचा कि सचिन ने अपनी पत्नी बबली की गला घोट कर हत्या कर दी और अपना गला काटने की कहानी पुलिस और गांव वालों के सामने पेश कर दी।

भरथना के CO अतुल प्रधान ने बताया कि सचिन के गला काटने की घटना के बाद ऊसराहार पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, पुलिस को इस बात का इनपुट मिला कि इस घटनाक्रम में कहीं न कहीं कोई बड़ा गड़बड़ झाला है। इसके बाद पुलिस ने सचिन के घर का ताला तोड़ा। घर के भीतर एक कोने में चटाई से छुपा कर रखा गया कथावाचक बीवी बबली शास्त्री का शव बरामद किया गया है।

CO का ऐसा मानना है कि बबली की हत्या गला घोट कर की गई है, जिसके बाद सचिन ने अपने गले पर चाकू से वार कर खुद को घायल कर लिया और पत्नी को हमलावर बता कर उसके फरार होने की कहानी गढ़ दी।

वहीं अपनी बेटी की हत्या की सूचना मिलने के बाद बबली के पिता रघुवीर सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव पहुंचे, जहां उन्होंने घटनाक्रम को लेकर सिलसिलेवार ढंग से जानकारी दी। हालांकि, वह अपनी बेटी के शव को भी हाथ लगाने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने अपनी मर्जी से शादी करके, उनसे यह अधिकार खो दिया है।

बबली की मां अनार कली का अपनी बेटी की हत्या के बाद हाल बुरा है। उनका कहना है कि उनकी बेटी की मति मारी गई थी, जो उसने सचिन से शादी करने का फैसला कर उनकी इज्जत समाज में तार-तार कर दी।

Viral video: कहीं ये नागलोक तो नहीं? बेसमेंट में छुपा था खौफनाक सच, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।