हर साल 31 दिसंबर की रात आते ही लोगों के मन में एक सवाल घूमता है – सबसे पहले नए साल का स्वागत कहां होता है? जवाब है, प्रशांत महासागर में स्थित छोटा सा द्वीप किरिमाती। ये द्वीप दुनिया के बाकी हिस्सों से घंटों आगे है, इसलिए जब यहां पटाखों की गूंज और खुशियों का माहौल होता है, बाकी दुनिया अभी पुराने साल की अंतिम घड़ियों में ही व्यस्त रहती है। किरिमाती को क्रिसमस आइलैंड भी कहा जाता है और ये हवाई के दक्षिण और ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में फैला हुआ है।
