Credit Cards

जन्माष्टमी पर अपनी बिटिया को दें पारंपरिक राधा लुक, जानिए ड्रेस, मेकअप और एक्सेसरीज से जुड़ी बेस्ट टिप्स

Janmashtami 2025: जन्माष्टमी का पर्व सिर्फ भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव ही नहीं, बल्कि यह पारंपरिक संस्कृति, भक्ति और उमंग का प्रतीक भी है। इस दिन घर-घर में छोटे बच्चे कृष्ण और राधा के रूप में सजे दिखते हैं। अगर आपकी छोटी सी राजकुमारी को भी राधा के रूप में तैयार करना है, तो सही ड्रेस, मेकअप और एक्सेसरीज के साथ उसका लुक ऐसा बनाएं कि देखने वाले वाह-वाह करते ना थकें। यहां हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप आसान और सुरक्षित तरीके बता रहे हैं, जिससे आपकी बिटिया बिल्कुल प्यारी राधा रानी लगेगी।

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 14:45
Story continues below Advertisement
जन्माष्टमी का पर्व सिर्फ भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव ही नहीं, बल्कि यह पारंपरिक संस्कृति, भक्ति और उमंग का प्रतीक भी है। इस दिन घर-घर में छोटे बच्चे कृष्ण और राधा के रूप में सजे दिखते हैं।

अगर आपकी छोटी सी राजकुमारी को भी राधा के रूप में तैयार करना है, तो सही ड्रेस, मेकअप और एक्सेसरीज के साथ उसका लुक ऐसा बनाएं कि देखने वाले वाह-वाह करते ना थकें। यहां हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप आसान और सुरक्षित तरीके बता रहे हैं, जिससे आपकी बिटिया बिल्कुल प्यारी राधा रानी लगेगी।

राधा रानी का स्वरूप मासूमियत, प्रेम और पारंपरिक सुंदरता का प्रतीक है। नन्ही बच्चियां जब राधा के रूप में तैयार होती हैं तो उनकी प्यारी मुस्कान और भोला चेहरा इस लुक को और भी खास बना देता है।

राधा लुक में रंगों का बहुत महत्व है। पीला, हरा, गुलाबी, लाल और आसमानी रंग पारंपरिक रूप से शुभ माने जाते हैं। चाहें तो आप मिरर वर्क, गोटा-पट्टी या सिल्वर-गोल्डन कढ़ाई वाला लहंगा चुन सकती हैं, जो त्योहार के माहौल में चमक बिखेरेंगे।

चमक और आराम दोनों का संतुलन जरूरी है। अगर लहंगा हैवी है तो हल्का दुपट्टा लें, और अगर लहंगा सिंपल है तो थोड़ी भारी चुन्नी का चुनाव करें। चोली में छोटे-छोटे झुमकेदार लेस या मोती का काम राधा लुक को और निखार देगा।

छोटे बच्चों की त्वचा बेहद नाजुक होती है। मेकअप से पहले स्किन पर बेबी लोशन या हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं, ताकि मेकअप बैठने में दिक्कत न हो और स्किन नुकसान से बचे। बहुत भारी मेकअप से बचें। हल्का टिंटेड क्रीम या फाउंडेशन, गुलाबी रूज, और सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक या लिप बाम लगाएं। इससे लुक मासूम और प्यारा बनेगा।

आंखों को उभारने के लिए हल्का काजल जरूर लगाएं। चाहें तो बहुत हल्के हाथ से आईशैडो दें, लेकिन ओवर मेकअप से बचें। माथे पर छोटी सी रंगीन बिंदी लुक को पूरा कर देगी।

राधा लुक में फूलों का महत्व खास है। दो चोटियां बनाकर उन पर गजरा सजाएं या फिर छोटे बन के चारों ओर मोतियों की डोरी बांध दें। ताजगी के लिए ताजे फूल ही इस्तेमाल करें।

माथे पर मांग टीका या माथा पट्टी, कानों में छोटे झुमके, गले में मोतियों की माला, हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां और पैरों में पायल – ये सभी चीजें राधा लुक की पहचान हैं। चाहें तो कमर पर छोटी सी कमरबंद भी पहनाएं, जो बेहद सुंदर लगेगी।

हाथों में हल्का आलता या मेहंदी लगाएं और पैरों में पायल डालना न भूलें। साथ में डांडिया स्टिक या मटकी जैसी प्रॉप्स दें, जिससे फोटो में लुक और भी जीवंत लगेगा। ड्रेस और ज्वैलरी बच्चे के लिए आरामदायक होनी चाहिए, ताकि दिनभर पहनने में परेशानी न हो। बच्ची को बार-बार प्रोत्साहित करें कि वह मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाए, क्योंकि राधा लुक तब ही पूरा लगता है जब चेहरे पर मीठी मुस्कान हो।

Story continues below Advertisement