Get App

Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष में शुभांशु शुक्ला की कमाल की सेल्फी, सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही है ये तस्वीर

Shubhanshu Shukla: स्पेस स्टेशन में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से ली गई एक सेल्फी इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा में है। रविवार को सामने आई इस तस्वीर में वे अपने हंगरी के साथी टिबोर कपू के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के कपोला मॉड्यूल के अंदर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 11:18 PM
Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष में शुभांशु शुक्ला की कमाल की सेल्फी, सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही है ये तस्वीर
Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला इस वक्त इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में मौजूद हैं।

Shubhanshu Shukla: भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इस वक्त इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में मौजूद हैं। वह अंतरिक्ष में जाने वाले भारत के दूसरे और ISS जाने वाले देश के पहले एस्ट्रोनॉट हैं। वहीं स्पेस स्टेशन में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से ली गई एक सेल्फी इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा में है। रविवार को सामने आई इस तस्वीर में वे अपने हंगरी के साथी टिबोर कपू के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के कपोला मॉड्यूल के अंदर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

शुभांशु शुक्ला की कमाल की सेल्फी

लखनऊ में जन्मे शुभांशु शुक्ला ने पिछले गुरुवार को ISS पर कदम रखकर इतिहास रच दिया। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने, और राकेश शर्मा के 1984 के मिशन के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। 39 साल के शुक्ला अब एक्सिओम स्पेस के एक निजी मिशन के ज़रिए अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले 634वें अंतरिक्ष यात्री बन चुके हैं। बता दें कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस समय एक्सिओम-4 (Ax-4) मिशन के तहत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ 25 जून को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर रवाना हुए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें