Gurgaon: गुरुग्राम से एक गजब का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने पेट्रोल पंप पर टायर पंचर बनाने वाली दुकान द्वारा ठगी का आरोप लगाया है। उन्होंने इस पूरी घटना को एक वीडियो में रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर शेयर कर अन्य लोगों को सावधान किया है। उनके अनुसार उन्हें ₹8,000 का नुकसान झेलना पड़ा। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
क्या है ठगी का पूरा मामला?
प्रणय कपूर नाम के इस व्यक्ति के अनुसार, उनकी सेडान कार के डैशबोर्ड पर टायर में हवा कम होने का संकेत मिला। वह पास के एक पेट्रोल पंप पर रुके, जहां एक कर्मचारी ने पहले से ऊपर से टायर की चेक किया और फिर उसे पूरी तरह से चेक करने के लिए टायर निकालने की बात कही। प्रणय कपूर ने अपनी आंखों के सामने देखा कि कर्मचारी ने टायर को उतारकर उस पर साबुन का पानी डाला और उसकी सतह को खुरच दिया।
दुकानदार ने टायर के ट्रेड में फंसा हुआ एक पेंच दिखाया, लेकिन साथ ही यह दावा किया कि इसमें तीन और छेद हैं। उसने बताया कि हर छेद के लिए ₹300 का पैच लगेगा, जिसे बनवाने में ₹1,200 लगेंगे। कपूर को उसकी बातों पर संदेह हुआ और उन्होंने बनवाने से मना कर दिया।
एक पंचर की जगह लग गए ₹8,000
प्रणय कपूर ने टायर को एक स्थानीय गैराज में दिखाया। वहां के तकनीशियन ने पाया कि टायर में सिर्फ एक ही पंचर था। मैकेनिक ने बताया कि अन्य निशान जानबूझकर एक तेज कांटेदार औजार से बनाए गए थे, जिसका इस्तेमाल अक्सर इस तरह के फ्रॉड में किया जाता है। एक पंचर की मरम्मत कराने की बजाय, अंततः उन्हें पूरा टायर ही बदलवाना पड़ा, जिसका बिल ₹8,000 आया।
कपूर ने वीडियो में लोगों से कहा, 'मुझसे हुई महंगी गलती आप न करें। इस वीडियो को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें ताकि वे भी सतर्क रहें।' उनका यह वीडियो, जिसका शीर्षक 'Got Scammed at a Petrol Pump Tyre Shop' था, सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इयाके बाद कई अन्य ड्राइवरों ने भी इस तरह के धोखे का शिकार होने की बात बताई।
एक यूजर ने लिखा, 'काश मैंने यह वीडियो कल देखा होता, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ और मुझे उन्हें पैसे देने पड़े।' एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि बेंगलुरु में उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था, जहां उनसे हर पैच के लिए ₹600 वसूले गए और आखिर में उन्हें भी टायर बदलना पड़ा था।