भारत 15 अगस्त 2025, शुक्रवार को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रहा है। राजधानी नई दिल्ली में इस मौके की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं और शहर में देशभक्ति का माहौल हर गली और कोने में महसूस किया जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7:30 बजे दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से देशवासियों को अपना 12वां स्वतंत्रता दिवस भाषण देंगे। इस समारोह में 21 तोपों की सलामी दी जाएगी, जो भारत की स्वतंत्रता और शौर्य की प्रतीक है। समारोह को देशभर में प्रमुख टीवी चैनल्स, यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देखा जा सकेगा।
लाखों लोग इसे अपने घरों में टीवी या मोबाइल पर देखेंगे, वहीं कुछ भाग्यशाली नागरिक लाल किले पर जाकर इसे सीधे महसूस कर सकेंगे। ये दिन सिर्फ एक राष्ट्रीय उत्सव नहीं, बल्कि देशभक्ति और एकता का जज्बा जगाने वाला अवसर है।
लाल किले पर लाइव देखने का मौका
हालांकि ज्यादातर लोग इस समारोह को अपने टीवी और मोबाइल पर देखते हैं, लेकिन लाल किले पर जाकर इसे लाइव देखना एक अलग अनुभव होता है। देशभक्ति की अनुभूति सीधे झंडारोहण और प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान महसूस होती है। अगर आप भी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपको पहले टिकट बुक करनी होगी।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया
लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए टिकट बुकिंग 13 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है। आप इसे घर बैठे ही बुक कर सकते हैं। इसके लिए दो आधिकारिक वेबसाइट्स हैं:
https://aamantran.mod.gov.in
https://e-invitations.mod.gov.in
स्टेप-बाय-स्टेप टिकट बुकिंग
ऑनलाइन पेमेंट करें (डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI से)।
QR कोड और सीटिंग डिटेल वाला e-ticket डाउनलोड करें।
नोट: e-ticket को मोबाइल में सेव करें या प्रिंट निकालें, क्योंकि प्रवेश के समय इसकी जरूरत होगी।
लाल किले तक पहुंचने का आसान तरीका
लाल किले तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो सबसे तेज और सुविधाजनक विकल्प है। 15 अगस्त को मेट्रो की सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होंगी।
लाल किला मेट्रो स्टेशन (वायलेट लाइन)
चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन (येलो लाइन)
इन स्टेशनों से पैदल चलते हुए आप आसानी से लाल किले के मुख्य प्रवेश द्वार तक पहुंच सकते हैं।
क्यों खास है 15 अगस्त का लाल किला समारोह?
लाल किले पर आयोजित यह कार्यक्रम भारत की आजादी का सबसे बड़ा प्रतीक है। इस दिन प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं, तिरंगा फहराया जाता है और पूरे देश में देशभक्ति का उत्सव देखने को मिलता है। 2025 का आयोजन इसलिए भी खास है क्योंकि ये पीएम मोदी का 12वां स्वतंत्रता दिवस भाषण होगा।