Credit Cards

Mercedes Vs Dump Truck: वाकई भारत मर्सिडीज है...वाघा बॉर्डर पर आई बाढ़ ने खोली पाकिस्तान की पोल, यूजर्स ने लिए मजे

Mercedes Vs Dump Truck: वाघा-अटारी सीमा पर आई बाढ़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की हालिया भारत-पाकिस्तान तुलना को याद किया। इसमें उन्होंने भारत की तुलना एक चमचमाती मर्सिडीज और पाकिस्तान की तुलना एक डंप ट्रक से की थी

अपडेटेड Aug 29, 2025 पर 8:55 PM
Story continues below Advertisement
Mercedes Vs Dump Truck: सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की हालिया तुलना को याद किया

Mercedes Vs Dump Truck: इस महीने अगस्त की शुरुआत में अमेरिका दौरे पर पहुंचे पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भारत को चमकती मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक यानी डंपर ट्रक बताया था। इस बीच, अटारी-वाघा सीमा पर आई बाढ़ के दौरान भारत और पाकिस्तान की तुलना करने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को मुनीर का बयान याद आ गया है।

पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ के बीच वाघा-अटारी सीमा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पाकिस्तान में बाढ़ का पानी घुसा हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि भारतीय सीमा साफ-सुथरी एवं व्यवस्थित दिख रही है। यह वीडियो बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान लिया गया था।

बाढ़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की हालिया तुलना को याद किया, जिसमें उन्होंने भारत की तुलना एक चमचमाती मर्सिडीज और पाकिस्तान की तुलना एक डंप ट्रक से की थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "वाघा-अटारी बॉर्डर के सीन...। साफ तौर पर एक तरफ चमचमाती मर्सिडीज और दूसरी तरफ डंप ट्रक...।"


वीडियो के ऑनलाइन आने के बाद कई यूजर्स ने भारत-पाकिस्तान की तुलना की। वायरल वीडियो में पाकिस्तानी रेंजर्स सीमा के वाघा सीमा पर टखने तक पानी में खड़े होकर झंडा उतारने की रस्म से पहले नियमित अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि बाढ़ के पानी को रोकने के लिए पाकिस्तान की तरफ से कई जगहों पर लगे रेत की बोरियां और ईंटों के ढेर भी देखे जा सकते हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय सीमा के द्वारों के पास जमा पानी के एक छोटे से हिस्से को छोड़कर भारतीय सीमा ज्यादातर सूखी दिखाई दे रही थी।

हालांकि, यह पुष्टि नहीं हो पाया कि वीडियो कब शूट किया गया था। लेकिन यह पहली बार 27 अप्रैल को सोशल मीडिया पर आया था। एक अधिकारी ने बताया कि 8-9 अगस्त को वाघा सीमा के पास लगातार और भारी बारिश हुई थी। शायद यह वीडियो उसी दौरान का है।

कई भारतीय कस्बों और शहरों की तरह, पाकिस्तान भी लगातार बारिश के बाद बाढ़ का सामना कर रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, देश ने अपने कृषि क्षेत्रों में तीन नदियों के किनारे के इलाकों से कम से कम 1,50,000 लोगों को निकाला है, क्योंकि बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। एक यूजर ने लिखा, "एक तरफ चमचमाती मर्सिडीज और दूसरी तरफ डंप ट्रक। प्रकृति भी पाकिस्तान का मजाक उड़ा रही है।"

ये भी पढ़ें- BSP में अब दूसरे नंबर के ताकतवर नेता बने आकाश आनंद, मायावती ने भतीजे को बनाया राष्ट्रीय संयोजक

मुनीर ने क्या कहा था?

इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में एक निजी डिनर समारोह में बोलते हुए आसिम मुनीर ने दोनों पड़ोसियों की तुलना करते हुए एक अजीबोगरीब उदाहरण दिया था। उन्होंने कहा था, "मैं स्थिति को समझाने के लिए एक उपमा का इस्तेमाल करूंगा...जैसे भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है जो फरारी की तरह हाईवे पर आ रही है। लेकिन हम बजरी से भरा एक डंप ट्रक हैं। अगर ट्रक कार से टकराता है, तो नुकसान किसका होगा?" इस बयान की पाकिस्तान में जमकर आलोचना हुई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।