Credit Cards

Indian Railways: ट्रेन टिकट खो गया? जानिए कैसे बिना परेशानी के पूरी करें यात्रा, जानें पूरा नियम!

Indian Railways: भारतीय रेलवे सिर्फ यात्रा का माध्यम नहीं, बल्कि लाखों लोगों की जिंदगी की अहम लाइफलाइन है। लेकिन क्या होगा अगर यात्रा से पहले आपका टिकट खो जाए? घबराने की जरूरत नहीं। रेलवे ने ऐसे आसान नियम बनाए हैं, जो काउंटर या ई-टिकट खो जाने पर भी आपकी यात्रा को सुरक्षित और परेशानी मुक्त बनाए रखते हैं

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 1:53 PM
Story continues below Advertisement
यदि आपकी काउंटर टिकट यात्रा से पहले खो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है।

भारतीय रेलवे केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। रोजाना लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं कोई नौकरी पर, कोई पढ़ाई के लिए, कोई घूमने और कोई अपने परिवार से मिलने के लिए। रेलवे यात्रा न केवल सुविधाजनक और किफायती है, बल्कि ये देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देती है। हालांकि कभी-कभी यात्रा से पहले टिकट खो जाना आम समस्या बन जाता है, और यात्रियों में चिंता की लहर दौड़ जाती है। लेकिन भारतीय रेलवे ने ऐसे हालात के लिए आसान नियम और समाधान तैयार किए हैं।

टिकट का प्रकार जानना है महत्वपूर्ण

टिकट खो जाने की स्थिति में सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आपका टिकट काउंटर टिकट है या ई-टिकट। काउंटर टिकट रेलवे स्टेशन से आरक्षण फॉर्म भरकर लिया गया होता है, जबकि ई-टिकट IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से बुक किया जाता है। दोनों के लिए नियम थोड़े अलग होते हैं, इसलिए सही समाधान के लिए सबसे पहले ये पहचानना जरूरी है।


काउंटर टिकट खो जाने पर क्या करें

यदि आपकी काउंटर टिकट यात्रा से पहले खो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इस स्थिति में आपको अपने नजदीकी मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक (Chief Reservation Supervisor) के पास जाना होगा और एक लिखित आवेदन देना होगा जिसमें ये उल्लेख हो कि आपका टिकट खो गया है। आवेदन के साथ आपको स्लीपर क्लास के लिए 50 रुपये और AC क्लास के लिए 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद आपको एक डुप्लीकेट टिकट दिया जाएगा, जो मूल टिकट की तरह पूरी तरह वैध माना जाएगा और आप अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं।

यात्रा के दौरान टिकट खो जाने की स्थिति

अगर आप पहले ही ट्रेन में बैठे हुए हैं और अचानक टिकट खो जाता है, तो सबसे पहले TTE (टिकट चेकर) से संपर्क करें। यदि आपके पास PNR नंबर, स्क्रीनशॉट या ई-टिकट का कोई मैसेज है, तो उसे दिखाएं। अगर कोई सबूत नहीं है, तो TTE आपकी पहचान यात्रा सूची या चार्ट से वेरिफाई करेगा। इस स्थिति में आपको यात्रा जारी रखने की अनुमति मिल सकती है, लेकिन पूरा किराया और जुर्माना देना पड़ सकता है।

ई-टिकट और ID भूल जाने की समस्या

ई-टिकट के लिए यात्रा के दौरान पहचान पत्र (ID) अनिवार्य है। अगर आप पहचान पत्र लेकर नहीं गए हैं, तो रेलवे नियमों के अनुसार आप बिना टिकट माने जाएंगे। इस स्थिति में TTE को किराया और जुर्माना जमा करके आप उसी बर्थ पर यात्रा जारी रख सकते हैं, जिसे आपने पहले बुक किया था। ये नियम यात्रियों को न केवल सुविधा प्रदान करता है, बल्कि सफर को सुरक्षित और परेशानी मुक्त बनाता है।

टिकट खोने से बचने के आसान उपाय

यात्रा को आसान बनाने के लिए हमेशा अपने ई-टिकट का स्क्रीनशॉट फोन में सेव करें और प्रिंट की हुई कॉपी भी साथ रखें। काउंटर टिकट के लिए इसे सुरक्षित जगह पर रखें। इसके अलावा, ID और टिकट को एक साथ रखने से यात्रा के दौरान किसी भी अनहोनी से बचा जा सकता है।

Anchal Jha

Anchal Jha

Tags: #IRCTC

First Published: Sep 22, 2025 1:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।