रविवार की रात कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। रात करीब 11 बजे भुजौली शुक्ल गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे एक पेड़ से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग सिहर उठे और मौके पर दौड़े। दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो चुका था और उसमें फंसे लोग बुरी तरह घायल थे।
हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आगे की सीट पर बैठे तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकी यात्रियों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। ये हादसा न सिर्फ तेज रफ्तार की त्रासदी है, बल्कि एक पूरे परिवार की खुशियों को एक झटके में निगल गया।
एक ही परिवार के उजड़े चिराग
हादसे में जान गंवाने वालों में नरायनपुर चरगहां गांव के हरेंद्र मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया, ओमप्रकाश मद्धेशिया और मुकेश मद्धेशिया एक ही परिवार के थे। इनके साथ-साथ पड़ोसी भीम यादव की भी मौके पर मौत हो गई। छठवें मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
गंभीर रूप से घायल दो युवक अस्पताल में भर्ती
कार में कुल आठ लोग सवार थे। हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं – बजरंगी (निवासी: अहिरौली भठही) और राजकिशोर (निवासी: नरायनपुर चरगहां)। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, सभी कार सवार खड्डा किसी बारात में शामिल होने जा रहे थे। कार पडरौना से खड्डा की ओर जा रही थी। रफ्तार सामान्य से कहीं अधिक थी, इसी कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के अगले हिस्से में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे अन्य पांच लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान तीन और ने दम तोड़ दिया।
गैस कटर से कार को काटकर निकाले गए शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया। घटनास्थल से भीम लक्ष्मण यादव का आधार कार्ड मिला, जिसमें पता मुंबई के ठाणे का दर्ज है।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शवों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया है और हादसे की पूरी जांच की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।