Sajid Rashidi: मौलाना साजिद रशीदी को सपा कार्यकर्ताओं ने पीटा, डिंपल पर शर्मनाक कमेंट को लेकर डिबेट के दौरान जड़े थप्पड़

Dimple Yadav Vs Moulana Sajid Rashidi: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन’ के प्रमुख मौलाना साजिद रशीदी के बीच हुई मारपीट के मामले में मीडिया संस्थान ने दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
Dimple Yadav Vs Moulana Sajid Rashidi: पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है

Dimple Yadav Vs Moulana Sajid Rashidi: उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित एक टीवी कार्यक्रम के दौरान मंगलवार (29 जुलाई) को समाजवादी पार्टी (SP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी पर हमला कर दिया। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौलाना के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मौलाना नोएडा के एक चैनल के लाइव डिबेट में पहुंचे थे। रशीदी ने मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के हाल में एक मस्जिद में जाने को लेकर कथित तौर पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष मोहित नागर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मंगलवार को नोएडा में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में वह भाग लेने के लिए अपने साथियों के साथ गए थे।

मोहित नागर ने कहा कि वहां पर मौलाना उनसे मिले। डिंपल यादव पर टिप्पणी को लेकर मौलाना और सपा कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई। इसके बाद सपा के लोगों ने मौलाना की पिटाई कर दी। मोहित नागर ने आरोप लगाया कि मौलाना एक खास पार्टी के एजेंट बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि मौलाना अगर माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

FIR दर्ज

इस घटना के बाद मौलाना ने थाना सेक्टर-126 पहुंचकर मामले की पुलिस से शिकायत की है। थाना सेक्टर-126 के प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र बालियान ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्रसाद ने बताया कि न्यूज चैनल के एक अधिकारी ने सेक्टर-126 थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके चैनल पर मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था जिसमें भाग लेने के लिए मौलाना साजिद रशीदी और सपा के कार्यकर्ता आए थे।

उन्होंने कहा, "शिकायत के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान दोनों पक्षों में सांसद डिंपल यादव पर मौलाना द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर झड़प हो गई तथा मारपीट तक की गई" पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सपा नेता मोहित नागर, श्याम सिंह भाटी, मौलाना साजिद रशीदी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।


सपा का आया बयान

मौलाना साजिद रशीदी से नोएडा में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट किए जाने के एक दिन बाद सपा ने कहा कि वह किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती। घटना के बारे में पूछे जाने पर सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने स्वीकार किया कि मौलाना रशीदी से मारपीट करने वाले आरोपी सपा के ही कार्यकर्ता हैं।

उन्होंने पीटीआई से कहा, "हां...वे पार्टी कार्यकर्ता हैं...लेकिन हमारी पार्टी हिंसा का समर्थन नहीं करती।" जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी तो उन्होंने कहा, "अगर किसी ने कानून अपने हाथ में लिया है तो कानून अपना काम करेगा।"

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor Debate: 'कान खोलकर सुन लें, PM मोदी की ट्रंप से नहीं हुई बात'; ऑपरेशन सिंदूर पर जयशंकर, राहुल गांधी पर बोला हमला

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jul 30, 2025 4:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।