Dimple Yadav Vs Moulana Sajid Rashidi: उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित एक टीवी कार्यक्रम के दौरान मंगलवार (29 जुलाई) को समाजवादी पार्टी (SP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी पर हमला कर दिया। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौलाना के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।