New Wave of COVID-19 : साल 2020 में आए कोविड-19 का असर आजतक दुनिया में देखा जा सकता है। इस वायरस के जख्म अभी भरे नहीं हैं, लेकिन ये एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा है। एशिया के कई हिस्सों में कोरोना की एक नई लहर फैल रही है। हांगकांग और सिंगापुर जैसे शहरों में वायरस के मामलों में जोरदार बढ़ोतरी देखी जा रही है। हांगकांग में पिछले 10 हफ्तों में हर सप्ताह कोविड के केस 30 गुना से अधिक बढ़ गए। वहीं भारत में भी इस समय 200 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं।
सिंगापुर में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना
सिंगापुर में कोविड मामलों में 28% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां 3 मई को खत्म हुए हफ्ते में लगभग 14,200 नए मामले सामने आए, जो पिछले हफ्ते के 11,100 मामलों से काफी ज्यादा हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिंगापुर में अलर्ट पर है। सिंगापुर में अस्पताल में रोज़ भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में करीब 30% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, हांगकांग में भी एक ही हफ्ते में कोरोना से 31 लोग गंभीर रूप से बीमार पाए गए हैं।
भारत में कोविड के इतने मरीज
भारत में भी मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। बीते हफ्ते देश में कोरोना के 164 नए केस सामने आए, जिससे देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 257 हो गई है। इनमें सबसे ज़्यादा मामले केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आ रहे हैं। हालांकि अभी भारत में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हेल्थ डिपार्टमेंट पूरी तरह सतर्क है। सोमवार को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अगुवाई में एक अहम बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, आपातकालीन चिकित्सा राहत टीम, आपदा प्रबंधन विभाग, आईसीएमआर और केंद्र सरकार के अस्पतालों के विशेषज्ञों ने कोविड की स्थिति पर चर्चा की और जरूरी कदमों की समीक्षा की।
सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, फिलहाल भारत में कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। 19 मई 2025 तक देश में केवल 257 सक्रिय मामले हैं, जो भारत की बड़ी आबादी के हिसाब से बहुत कम हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन मामलों में लगभग सभी मरीजों की हालत सामान्य है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की ज़रूरत नहीं पड़ी है। देश में वायरल संक्रमणों, जैसे कोविड-19 की निगरानी के लिए एक मजबूत व्यवस्था मौजूद है। इसके लिए आईडीएसपी (इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम) और आईसीएमआर लगातार निगरानी का काम कर रहे हैं, ताकि समय पर ज़रूरी कदम उठाए जा सकें।
केरल में सबसे ज्यादा मरीज
सरकार ने देश के सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों और गंभीर सांस की तकलीफ वाले मामलों पर नज़र बनाए रखें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी सतर्कता के साथ हालात पर निगरानी रखे हुए है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि लोगों की सेहत की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम समय पर उठाए जाएं। बीते हफ्ते के आंकड़ों के अनुसार, केरल में 69, महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं।