पीएम मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर गैंगरेप केस की ली जानकारी, दोषियों के खिलाफ 'सख्त कार्रवाई' के दिए निर्देश

Varanasi GangRape Case: पीएम मोदी ने अधिकारियों ने इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। एक बयान में कहा गया है कि वाराणसी में एयरपोर्ट पर विमान से उतरे प्रधानमंत्री मोदी को पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट ने शहर में हाल ही में हुई गैंगरेप की घटना के बारे में जानकारी दी

अपडेटेड Apr 11, 2025 पर 1:17 PM
Story continues below Advertisement
Varanasi GangRape Case: वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान से उतरते ही प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से बातचीत की

Varanasi GangRape Case: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (11 अप्रैल) सुबह वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अपने संसदीय क्षेत्र में हुए एक सामूहिक बलात्कार मामले के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों ने इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि वाराणसी में एयरपोर्ट पर विमान से उतरे प्रधानमंत्री मोदी को पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट ने शहर में हाल ही में हुई गैंगरेप की घटना के बारे में जानकारी दी।

बयान के अनुसार, उन्होंने उन्हें दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। बयान में कहा गया है, "वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर में हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय लागू करने के निर्देश दिए।"

इस मामला 19 वर्षीय एक युवती के साथ छह दिनों में 23 व्यक्तियों द्वारा कथित सामूहिक बलात्कार किए जाने का है। वाराणसी पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पीड़िता को नशीला पदार्थ दिया, उसे विभिन्न होटलों में ले जाया गया जहां उसके साथ बलात्कार किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था।


प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को काशी में 3,880 करोड़ रुपये की लागत वाली 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वाराणसी के संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन परियोजनाओं में ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं। इनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- UP-Bihar Weather Today: यूपी-बिहार में आंधी-बारिश और आसमानी बिजली का कहर, इन जिलों में 83 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पुलिस लाइन में एक ट्रांजिट छात्रावास और रामनगर में पुलिस बैरक और चार ग्रामीण सड़कों का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Apr 11, 2025 1:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।