Credit Cards

Railway Refund Rules: ट्रेन छूट गई? टिकट के पैसे डूबेंगे नहीं, जानिए रिफंड का तरीका

Railway Refund Rules: अक्सर होता है कि जरूरी सफर के लिए महीनों पहले टिकट बुक करने के बाद भी स्टेशन पहुंचते ही पता चलता है कि प्लेटफॉर्म बदल गया और ट्रेन निकल गई। ऐसे हालात में ज्यादातर यात्री टिकट को बेकार मान लेते हैं, जबकि रेलवे के नियम उन्हें खास राहत देते हैं

अपडेटेड Aug 23, 2025 पर 10:53 AM
Story continues below Advertisement
Railway Refund Rules: रिफंड सात से इक्कीस दिनों के भीतर आपके खाते में आ जाता है

भारतीय रेलवे को देश की जीवन रेखा कहा जाता है, लेकिन कई बार यात्रा के दौरान ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं, जब यात्री अपनी ट्रेन छूट जाने पर असमंजस में पड़ जाते हैं। अक्सर प्लेटफॉर्म अचानक बदल जाने या जानकारी समय पर न मिलने से लोग गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते और यह मान लेते हैं कि अब टिकट बेकार हो गया। बहुत से यात्री गुस्से या तनाव में टिकट को फाड़ देते हैं या फेंक देते हैं, जबकि ऐसा करना सही नहीं है। रेलवे के नियमों में ऐसी स्थितियों के लिए विशेष प्रावधान मौजूद हैं, जिनके तहत यात्रियों को रिफंड मिल सकता है। जरूरी यह है कि सही समय पर सही प्रक्रिया अपनाई जाए।

ट्रेन छूटने के बाद क्या करना चाहिए, रेलवे यात्रियों को क्या विकल्प देता है और किन परिस्थितियों में पूरा पैसा वापस मिल सकता है इन बातों की जानकारी होना हर यात्री के लिए जरूरी है।

कब मिलता है पूरा रिफंड


अगर ट्रेन छूटने की वजह आपकी लापरवाही है, जैसे समय पर स्टेशन न पहुंच पाना या प्लेटफॉर्म ढूंढने में देर करना, तो केवल आंशिक रिफंड मिलेगा। वहीं, यदि ट्रेन रेलवे की गलती से छूटी है जैसे प्लेटफॉर्म बदलने की जानकारी समय पर न मिलना या ट्रेन का तय समय से पहले निकल जाना तो पूरा पैसा वापस मिल सकता है।

क्या है TDR और क्यों जरूरी है

रिफंड लेने के लिए यात्री को TDR (Ticket Deposit Receipt) फाइल करनी होती है। ऑनलाइन टिकट होने पर यह प्रक्रिया IRCTC की वेबसाइट या ऐप से की जा सकती है। वहीं, काउंटर टिकट के लिए स्टेशन के रिजर्वेशन ऑफिस में TDR फॉर्म भरना होता है। ये रेलवे को सूचित करने का तरीका है कि आपने यात्रा नहीं की है और रिफंड चाहते हैं।

कितने समय में और कितना रिफंड मिलता है

अगर गलती आपकी है तो कुछ सर्विस चार्ज कटते हैं, लेकिन रेलवे की गलती साबित होने पर पूरा पैसा वापस मिल जाता है। आमतौर पर रिफंड सात से इक्कीस दिनों के भीतर आपके खाते में आ जाता है, जबकि कुछ मामलों में ये तीन से चार दिन में भी मिल सकता है। सही कारण बताना और समय पर TDR फाइल करना बेहद जरूरी है।

Black Moon 2025: कब और कहां देखे सकेंगे आसमान में ब्लैक मून, जानिए इसके बारे में सबकुछ

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।