रक्षाबंधन का पर्व हर साल बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है। इस बार ये खास दिन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन भाई-बहन एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं और अपने रिश्ते को और मजबूत बनाते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, ये त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस मौके पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र, सुख और समृद्धि की दुआ करती है, वहीं भाई जीवनभर उसकी रक्षा करने का वचन देता है। सालभर छोटी-छोटी बातों पर नोकझोंक और मस्ती करने वाले भाई-बहन इस दिन अपने रिश्ते में छिपा स्नेह खुलकर जताते हैं। रक्षाबंधन सिर्फ राखी बांधने का दिन नहीं, बल्कि यह प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के वचनों का प्रतीक है। भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे अनमोल और खास रिश्तों में से एक है, जिसमें तकरार भी है और ढेर सारा अनकहा प्यार भी।