Get App

Anupam Mittal: फेमस एंटरप्रेन्योर अनुपम मित्तल ने कश्मीर यात्रा की शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, कहा– ‘स्विट्जरलैंड से खूबसूरत और सस्ता है हमारा कश्मीर’

Anupam Mittal Kashmir Trip: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने अपने परिवार के साथ कश्मीर की यात्रा की और वहां की प्राकृतिक सुंदरता की तुलना स्विट्जरलैंड से गलत ठहराई। उन्होंने कहा कि कश्मीर की कच्ची और अनोखी खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं, और यह यात्रा देश के भीतर सस्ते और यादगार अनुभव का मौका देती है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 4:40 PM
Anupam Mittal: फेमस एंटरप्रेन्योर अनुपम मित्तल ने कश्मीर यात्रा की शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, कहा– ‘स्विट्जरलैंड से खूबसूरत और सस्ता है हमारा कश्मीर’

शार्क टैंक इंडिया के अनुपम मित्तल ने हाल ही में अपने परिवार के साथ कश्मीर की खूबसूरत घाटी की यात्रा की और वहां की अद्भुत सुंदरता का आनंद लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रिप की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिनमें घाटी की कच्ची, प्राकृतिक खूबसूरती और वहां के लोगों की गर्मजोशी को बखूबी दिखाया। अनुपम ने इस यात्रा के दौरान महसूस किए गए अनुभव साझा करते हुए कहा कि कश्मीर की तुलना स्विट्जरलैंड से करना सही नहीं है, क्योंकि कश्मीर अपनी अलग और अनोखी आकर्षण लेकर सामने आता है।

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में अनुपम मित्तल ने लिखा, “स्विट्जरलैंड की लग्जरी ट्रिप का खर्च लगभग 10 लाख रुपये होता है, जबकि कश्मीर की इसी तरह की यात्रा केवल 2 लाख रुपये की पड़ती है। अपनी ही धरती की अनंत खूबसूरती का कोई मोल नहीं। सभी लोग कश्मीर को ‘भारत का स्विट्जरलैंड’ कहते हैं, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं। स्विट्जरलैंड खूबसूरत है लेकिन कश्मीर अपनी प्राकृतिक कच्ची, विध्वंसकारी और मनोरम छटा लिए हुए है।”

उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। कई फैंस ने उनकी बातों से सहमति जताई और कश्मीर की सुंदर तस्वीरों की तारीफ की। वहीं कुछ उपयोगकर्ताओं ने यह भी कहा कि अधिकतर असली अमीर लोग विदेश यात्रा करना पसंद करते हैं, लेकिन अनुपम मित्तल की यह कश्मीर यात्रा देशी पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक नेक पहल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें