Get App

'₹60 लाख सालाना...' फैमिली गैदरिंग में व्यक्ति ने बता दी सैलरी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दूसरे ही पल होने लगा पछतावा

सैलरी, फाइनेंस, शादी ये सब ऐसे सब्जेक्ट हैं जिन्हें ज्यादातर लोग पर्सनल मानते हैं। लेकिन भारत में बिना किसी संदर्भ या संवेदनशीलता के पारिवारिक समारोहों में इन टॉपिक्स को यूं ही छेड़ दिया जाता है। अगर आप अच्छा कमा रहे हैं तो आपको अचानक से ज्यादा सम्मान मिलने लगता है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 4:29 PM
'₹60 लाख सालाना...' फैमिली गैदरिंग में व्यक्ति ने बता दी सैलरी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दूसरे ही पल होने लगा पछतावा
व्यक्ति ने पूरा वाकया रेडिट पर एक पोस्ट में शेयर किया है।

फैमिली गैदरिंग्स यानि पारिवारिक समारोह में रिश्तेदारों के साथ बातचीत, पुरानी यादें, गपशप आम बात है। लेकिन अगर एकदम से सैलरी, सेविंग्स और शादी का टॉपिक डिस्कस होने लगे तो सिचुएशन थोड़ी अजीब हो जाती है। व्यक्ति असहज और खुद को फंसा हुआ महसूस करने लगता है। ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली के एक इंसान के साथ, जो अपने चचेरे भाई के बेटे के दूसरे जन्मदिन पर एक छोटे से पारिवारिक समारोह में गया था। व्यक्ति ने पूरा वाकया रेडिट पर एक पोस्ट में शेयर किया है।

पोस्ट में यूजर ने लिखा है, पारिवारिक समारोह में पहले तो माहौल बिलकुल सामान्य था। कुछ करीबी रिश्तेदार थे, खाना-पीना, और नॉर्मल बातचीत। फिर यूजर की मुलाकात अपने कुछ अंकल्स से हुई। नमस्ते, हालचाल पूछे जाने के बाद एक अंकल ने यूजर को बड़े ही कैजुअल अंदाज में पूछा, "तो बेटा, अभी कितना कमा लेते हो?" इस सवाल पर यूजर थोड़ा चौंक गया और उसने सवाल को टालने की कोशिश करते हुए कहा, "बस पेट पानी हो जाता है अंकल।" उसे लगा कि यह टॉपिक यहीं खत्म हो जाएगा और बातचीत आगे बढ़ जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

वहीं खड़े बाकी अंकल्स ने यूजर को सैलरी के टॉपिक पर ही छेड़ना जारी रखा। खुद को ऐसा घिरा हुआ पाकर यूजर थोड़ा सामाजिक दबाव में आ गया और वह माहौल को खराब नहीं करना चाहता था। इसलिए उसने अपनी सैलरी बता दी। कहा कि वह लगभग 60 लाख रुपये सालाना कमाता है।

फिर एक के बाद एक सवालों की बौछार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें