Get App

कोबरा से भिड़ा वफादार डॉग! मालिक की जान बचाने के लिए दे दी अपनी जान, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो

Mirzapur Dog Fight With Cobra Snake: मिर्जापुर के एक गांव में ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एक वफादार कुत्ते ने वो कर दिखाया जो शायद इंसान भी न कर पाता। उसने अपने मालिक की जान बचाने के लिए ऐसी कुर्बानी दी कि पूरा गांव भावुक हो उठा। जानिए इस जर्मन शेफर्ड ‘बादल’ की वीर गाथा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 12:58 PM
कोबरा से भिड़ा वफादार डॉग! मालिक की जान बचाने के लिए दे दी अपनी जान, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो
Mirzapur Dog Fight With Cobra Snake: ‘बादल’ की ये वीरता मिर्जापुर के लोगों को भावुक कर गई।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में इंसान और जानवर के रिश्ते को झकझोर देने वाली एक घटना ने सबका दिल जीत लिया है। यहां एक पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ‘बादल’ ने अपने मालिक और परिवार की जान बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। यह घटना न केवल गांव में बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। ‘बादल’ की वफादारी और साहस ने साबित कर दिया कि जानवरों का प्रेम और समर्पण किसी इंसान से कम नहीं होता। उसके इस बलिदान ने हर उस इंसान को भावुक कर दिया जो अपने पालतू जानवरों को परिवार का हिस्सा मानता है।

अचानक घर में घुसा कोबरा

छानबे ब्लॉक के बबुरा गांव में सोमवार दोपहर अचानक कोबरा सांप घर में प्रवेश कर गया। घर के सदस्य उस समय अंदर थे और घर के बाहर बादल और ग्रेट डेन ‘ग्रेज’ गेट पर पहरा दे रहे थे। जैसे ही कुत्तों ने सांप को देखा, वे तुरंत उस पर झपट पड़े। उनका मकसद स्पष्ट था—सांप को घर के अंदर जाने से रोकना और अपने परिवार की सुरक्षा करना।

जानलेवा संघर्ष और वीरता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें