उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में इंसान और जानवर के रिश्ते को झकझोर देने वाली एक घटना ने सबका दिल जीत लिया है। यहां एक पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ‘बादल’ ने अपने मालिक और परिवार की जान बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। यह घटना न केवल गांव में बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। ‘बादल’ की वफादारी और साहस ने साबित कर दिया कि जानवरों का प्रेम और समर्पण किसी इंसान से कम नहीं होता। उसके इस बलिदान ने हर उस इंसान को भावुक कर दिया जो अपने पालतू जानवरों को परिवार का हिस्सा मानता है।