गोल्ड ने 8 अक्टूबर को इतिहास रच दिया। पहली बार यह 4,000 डॉलर प्रति औंस को पार कर गया। इस साल गोल्ड में जैसी तेजी आई है, शायद ही पहले कभी आई होगी। इस तेजी की वजह से कई लोग गोल्ड में कुछ मुनाफावसूली करना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि आगे गोल्ड में गिरावट आ सकती है। अगर आप भी गोल्ड ज्वेलरी, गोल्ड ईटीएफ, डिजिटल गोल्ड बेचना चाहते हैं तो पहले टैक्स के नियमों को जान लीजिए। टैक्स का असर गोल्ड सहित हर एसेट्स के रिटर्न पर पड़ता है।