Karwa Chauth 2025 Gift Ideas: करवा चौथ का व्रत हिंदू विवाहित महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। इस व्रत की शुरुआत सूर्योदय से पहले सास की ओर से दी गई सरगी खाने के बाद ही होती है। ये एक ऐसी रस्म है, जो सास और बहू के रिश्ते में मजबूती, प्रेम, सम्मान और मिठास घोलती है। करवा चौथ सिर्फ धार्मिक आस्था का पर्व नहीं है, ये रिश्तों का उत्सव मनाने का भी मौका होता है। ये व्रत पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास बढ़ाने के साथ ही सास और बहू के रिश्ते को भी प्यार और सम्मान के धागे में बांधता है। सास जहां सरगी देकर बहू के कठिन व्रत के लिए शुभकामना देती है, तो बहू भी सास को इस मौके पर उपहार देकर अपना आभार प्रकट करती है। इसे 'बायना' कहा जाता है। कहते हैं कि इसके बिना करवाचौथ की पूजा अधूरी होती है। इस मौके पर अगर आपको भी सास के लिए गिफ्ट चुनना मुश्किल लगता है, तो इस काम में हम आपको कुछ आइडिया देकर मदद कर देते हैं।
अपनी सामर्थ्य के अनुसार आप अपनी सासू मां को सोने या चांदी का कोई आभूषण भी दे सकती हैं। ये बहुत शुभ माना जाता है। गले का हार, चेन या फिर चांदी की पायल या बिछिया, जैसी तमाम चीजें आप उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। कहते हैं ऐसा करने से रिश्तों में मधुरता बनी रहती है और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
करवाचौथ पर अपनी सास को शृंगार का सामान देना बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आप एक मेकअप किट बनाकर अपनी सासूमां को दे सकती हैं। इसमें बिंदी, काजल, बिछिया, चूड़ियां, सिंदूर, नेलपॉलिश, और मेंहदी/आलता जैसी चीजें जरूर शामिल करें। इसे आप अपने और अपनी सासू मां के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकती हैं।
करवा चौथ के गिफ्ट में ड्राई फ्रूट्स का बॉक्स भी एक अच्छा ऑप्शन है। कहते हैं कि करवाचौथ पर सास को बादाम देने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। आजकल मार्केट मेंड्राई फ्रूट्स के गिफ्ट पैक आसानी सेमिल जातेहैं, जो उपहार में देने के लिए बेस्ट हैं।
तोहफे में दें साड़ी या सूट
करवा चौथ के गिफ्ट में आप सासू मां को सूट या साड़ी में से भी कुछ दे हैं। इस दिन खासतौर से लाल और हरे रंग के वस्त्र देना बहुत शुभ माना जाता है। अगर संभव है तो सासू मां के पसंद के रंग और डिजाइन के कपड़े गिफ्ट करें। उन्हें सफेद, काला और भूरा रंग न दें, क्योंकि ये रंग नेगेटिविटी के प्रतीक मानें जाते हैं।