सीमा ने भारत आने के बाद यूट्यूब पर अपने व्लॉग्स और लाइफस्टाइल शॉर्ट वीडियोज से शुरुआत की। कुछ ही महीनों में उनके चैनल को लाखों व्यूज मिलने लगे और सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़े।
लोग उनकी खुद की स्टोरीज, लाइफस्टाइल, सचिन के साथ के पलों और अब भारत में नई जिंदगी के हाव-भाव को बेहद पसंद करने लगे। हर वीडियो में लाखों कमेंट्स और रिएक्शन आते हैं।
सीमा की कमाई वीडियो की लंबाई, उससे मिलने वाले व्यूज, ऑडियंस की लोकशन और एड्स (विज्ञापन) पर निर्भर करती है। भारत के दर्शकों के साथ विदेशी व्यूज होने पर उनकी कमाई बढ़ जाती है।
अगर सीमा हैदर के एक वीडियो को 10 लाख व्यूज मिलते हैं, तो वह लगभग 50,000 से 1 लाख रुपये की कमाई कर सकती हैं। इससे छोटे वीडियो भी अच्छे पैसे ला सकते हैं।
सीमा यदि महीने में 10–12 वीडियो अपलोड करती हैं, तो उनकी कुल मासिक आय करीब 5–10 लाख रुपये तक पहुंच सकती है। वीडियो की लोकप्रियता से यह आंकड़ा और बढ़ भी सकता है।
सीमा हैदर यूट्यूब एड्स के अलावा ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सर्ड वीडियो और पेड पार्टनरशिप से भी अच्छी कमाई करती हैं। कई ब्रांड्स उन्हें अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन देने के लिए ऑफर करते हैं।
एक स्पॉन्सर्ड प्रमोशनल वीडियो के लिए सीमा हैदर 25,000 से 50,000 रुपये तक चार्ज कर सकती हैं। ये इनकम चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ने के साथ और भी तेजी से बढ़ सकती है।
यूट्यूब की सुपर चैट और डोनेशन सुविधाओं की मदद से भी सीमा को अतिरिक्त आय मिलती है। फैंस लाइव चैट और वीडियो पर पैसे भेजते हैं जिससे इनकम में इजाफा होता है।
सीमा की सोशल मीडिया मौजूदगी किसी बड़े सेलिब्रिटी से कम नहीं है। उनके हर वीडियो पर वायरल कमेंट्स और प्रतिक्रियाएं आती रहती हैं।