Get App

Nano Banana AI: Google का नया AI टूल Nano Banana जल्द आएगा Lens और Circle to Search में, मिलेगा क्रिएटिव फोटो एडिटिंग का मजा

Nano Banana AI: Google का Gemini 2.5 Flash Image फोटो एडिटिंग टूल, जिसे Nano Banana के नाम से जानते हैं, अगस्त में लॉन्च होने के बाद से ही काफी पॉपुलर हो गया है। लोग इस टूल का यूज करके त्योहारों की तस्वीरों से लेकर ऑफिशियल फोटोशूट जैसी क्रिएटिव इमेज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 2:55 PM
Nano Banana AI: Google का नया AI टूल Nano Banana जल्द आएगा Lens और Circle to Search में, मिलेगा क्रिएटिव फोटो एडिटिंग का मजा
Nano Banana AI: Google का नया AI टूल Nano Banana जल्द आएगा Lens और Circle to Search में, मिलेगा क्रिएटिव फोटो एडिटिंग का मजा

Nano Banana AI:  Google का Gemini 2.5 Flash Image फोटो एडिटिंग टूल, जिसे Nano Banana के नाम से जानते हैं, अगस्त में लॉन्च होने के बाद से ही काफी पॉपुलर हो गया है। लोग इस टूल का यूज करके त्योहारों की तस्वीरों से लेकर ऑफिशियल फोटोशूट जैसी क्रिएटिव इमेज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

अब ऐसा लगता है कि गूगल Nano Banana की फोटो एडिटिंग क्षमताओं को सर्च मोड से आगे बढ़ाकर Google Lens और Circle to Search के साथ मर्ज करने पर विचार कर रहा है।

Android अथॉरिटी ने Google Android App के 16.40.18.sa.arm64 वर्जन में सबसे हालिया बदलावों को देखा है, जिसमें नैनो बनाना के भविष्य के विकास की ओर इशारा करने वाले एलिमेंट शामिल हैं। हालांकि, यूजर्स अभी इन सुविधाओं को नहीं देख सकते हैं, लेकिन प्रिव्यूज से पता चलता है कि गूगल Lens इंटरफेस में Search और Translate ऑप्शंस के अलावा नया “Nano Banana Create” ऑप्शन जोड़ रहा है।

गूगल लेंस में नैनो बनाना एडिटिंग कैसे काम करेगी, सर्च करने के लिए सर्कल करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें