Get App

Bihar Elections 2025 : तेजस्वी यादव का EC पर बड़ा हमला, मोकामा हत्याकांड पर चुनाव आयोग उठाए सवाल

Bihar Assembly Elections 2025 : तेजस्वी ने कहा, "दिन-दहाड़े हत्या हो जाती है, नाम दर्ज FIR होती है, फिर भी आरोपी थाने के सामने से काफिले में घूम रहा है। 40-40 गाड़ियों के साथ हथियार लेकर प्रचार कर रहा है। कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? चुनाव आयोग कहां है? चुनाव आयोग मर गया क्या

Suresh Kumarअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 7:32 PM
Bihar Elections 2025 : तेजस्वी यादव का EC पर बड़ा हमला, मोकामा हत्याकांड पर चुनाव आयोग उठाए सवाल
बिहार में विधानसभा चुनाव करीब हैं और इसी बीच मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड ने सियासत गरमा दी है।

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव करीब हैं और इसी बीच मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड ने सियासत गरमा दी है। शनिवार (1 नवंबर) को 'महागठबंधन' के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया से बात करते हुए इस घटना को लेकर चुनाव आयोग और NDA सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्याकांड के आरोपी अभी भी इलाके में खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस प्रशासन उन्हें सुरक्षा दे रहा है।

तेजस्वी ने कहा, "दिन-दहाड़े हत्या हो जाती है, नाम दर्ज FIR होती है, फिर भी आरोपी थाने के सामने से काफिले में घूम रहा है। 40-40 गाड़ियों के साथ हथियार लेकर प्रचार कर रहा है। कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? चुनाव आयोग कहां है? चुनाव आयोग मर गया क्या?"

तेजस्वी ने आगे कहा कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग केवल विपक्षी दलों के खिलाफ सख्त है, जबकि सत्ताधारी दल और उसके उम्मीदवारों को खुली छूट मिलती है। तेजस्वी बोले, "क्या चुनाव आयोग का कानून सिर्फ विपक्षी दलों के लिए है? सत्ता पक्ष जो चाहे करे, हत्या करे, रंगदारी चलाए और कोई कानून नहीं! चुनाव आयोग गायब है।" उन्होंने आरोप लगाया कि मोकामा में हुए हत्याकांड के बाद अभी तक कोई आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

चुनाव में खुलेआम पैसे बांटे जा रहे - तेजस्वी

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान 10,000 रुपए बांटी जा रही है, लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। "चुनाव में पैसे बांटे जा रहे, विपक्षी दलों के नेताओं की हत्या हो रही, लेकिन चुनाव आयोग कहीं दिख ही नहीं रहा।" उन्होंने कहा कि जनता इस बार NDA को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है। "बिहार की जनता सब देख रही है। इस बार भाजपा और NDA को उठाकर पटक देगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें