Get App

Azad Engineering Q2 Results: शुद्ध मुनाफे में 60% की भारी उछाल, रेवेन्यू भी 30% बढ़ा

Azad Engineering Q2 Results: आजाद इंजीनियरिंग ने शनिवार 1 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 60% बढ़कर 33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 20.5 करोड़ रुपये रहा था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 7:17 PM
Azad Engineering Q2 Results: शुद्ध मुनाफे में 60% की भारी उछाल, रेवेन्यू भी 30% बढ़ा
Azad Engineering Q2 Results: कंपनी का रेवेन्यू 30.6% बढ़कर 145.6 करोड़ रुपये रहा

Azad Engineering Q2 Results: आजाद इंजीनियरिंग ने शनिवार 1 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 60% बढ़कर 33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 20.5 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 30.6% बढ़कर 145.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में ₹111.5 करोड़ रहा था। आजाद इंजीनियरिंग का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर तिमाही में .1% बढ़कर ₹53.2 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹40.3 करोड़ था। EBITDA मार्जिन बेहतर होकर 36.5% पर रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 36.1% रहा था।

एनर्जी और एयरोस्पेस सेगमेंट में तेजी

कंपनी ने एक बयान में बताया कि एनर्जी एंड ऑयल सेगमेंट ने पहली छमाही के दौरान उसके रेवेन्यू में 226.1 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जो इसके पिछले साल इसी छमाही में 166.6 करोड़ रुपये रहा था। यह 35.7% की बढ़ोतरी दिखाता है। यह बढ़त कंपनी की नई उत्पादन क्षमता और बढ़ते ऑर्डर बुक के कारण आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें