Get App

Stock in Focus: इस फार्मा कंपनी को करोड़ों रुपये का नोटिस, खास वजहों से स्टॉक मार्केट में रहेगी नजर

Stock in Focus: इस फार्मा कंपनी को करोड़ों रुपये का टैक्स नोटिस मिला है। कंपनी ने आज इसका खुलासा किया। चूंकि आज स्टॉक मार्केट बंद है तो शेयरों पर इसके असर को लेकर अभी इंतजार करना होगा। चेक करें कि यह फार्मा कंपनी कौन सी है और इसे करोड़ों रुपये का नोटिस क्यों मिला है और इसे लेकर कंपनी का क्या कहना है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 1:43 PM
Stock in Focus: इस फार्मा कंपनी को करोड़ों रुपये का नोटिस, खास वजहों से स्टॉक मार्केट में रहेगी नजर
Zydus Lifesciences ने आज शनिवार 1 नवंबर को खुलासा किया कि इसे गुजरात में अप्रैल 2018 से मार्च 2024 की अवधि के लिए ₹74.23 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है।

Stock in Focus: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी जाइडस लाइफसाइंसेज को करारा झटका लगा है। अहमदाबाद के सीजीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ कॉमन एडज्यूडिकेशन अथॉरिटी से इसे करोड़ों का नोटिस मिला। यह नोटिस अप्रैल 2018 से मार्च 2024 के बीच की अवधि से जुड़ा है। कंपनी ने इस नोटिस के बारे में आज 1 नवंबर को जानकारी दी। अब इस नोटिस का असर अगले कारोबारी दिन दिख सकता है, जब सोमवार 3 नवंबर को स्टॉक मार्केट खुलेगा। अभी इसके शेयरों की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 31 अक्टूबर को बीएसई पर यह 1.20% की गिरावट के साथ ₹974.50 (Zydus Lifesciences Share Price) पर बंद हुआ था।

कितने करोड़ का नोटिस मिला Zydus Lifesciences को?

जाइडस लाइफसाइंसेज ने आज शनिवार 1 नवंबर को खुलासा किया कि इसे गुजरात में अप्रैल 2018 से मार्च 2024 की अवधि के लिए करोड़ों का डिमांड नोटिस मिला है। यह आदेश माल के निर्यात पर इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (आईजीएसटी) के कथित अतिरिक्त रिफंड दावे से जुड़ा है। यह फर्क एफओबी (फ्री ऑन बोर्ड) मूल्य के बजाय सीआईएफ (लागत, बीमा और माल ढुलाई) मूल्य के चलते आया है। आदेश के मुताबिक कंपनी से ₹74.23 करोड़ की मांग की गई है। कंपनी को ब्याज भी देना है। इस नोटिस को लेकर जाइडस लाइफसाइंसेज का कहना है कि उसका पक्ष मजबूत है और यह इस नोटिस को चुनौती देने पर विचार कर रही है। इस आदेश के खिलाफ कंपनी अपील करेगी। कंपनी का कहना है कि इस नोटिस के चलते कंपनी के कामकाज पर कोई वित्तीय असर नहीं पड़ेगा। कंपनी को यह नोटिस 31 अक्टूबर को 3.36 PM पर मिला।

कैसी है सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें