Stock in Focus: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी जाइडस लाइफसाइंसेज को करारा झटका लगा है। अहमदाबाद के सीजीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ कॉमन एडज्यूडिकेशन अथॉरिटी से इसे करोड़ों का नोटिस मिला। यह नोटिस अप्रैल 2018 से मार्च 2024 के बीच की अवधि से जुड़ा है। कंपनी ने इस नोटिस के बारे में आज 1 नवंबर को जानकारी दी। अब इस नोटिस का असर अगले कारोबारी दिन दिख सकता है, जब सोमवार 3 नवंबर को स्टॉक मार्केट खुलेगा। अभी इसके शेयरों की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 31 अक्टूबर को बीएसई पर यह 1.20% की गिरावट के साथ ₹974.50 (Zydus Lifesciences Share Price) पर बंद हुआ था।
