BitCoin Price: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) के लिए पिछला महीना अक्टूबर खास नहीं रहा। वर्ष 2018 के बाद से यानी करीब सात साल बाद अक्टूबर का महीना ऐसा रहा, जब बिटकॉइन रेड जोन में रहा। खास बात ये है कि क्रिप्टो ट्रे़डर्स के लिए यह महीना लकी माना जाता था। अक्टूबर महीने में बिटकॉइन में करीब 5% की गिरावट आई। इसे वैश्विक मार्केट की उथल-पुथल और निवेशकों की रिस्क लेने की इच्छा में गिरावट से झटका लगा और अब टूटकर यह $1.10 लाख के भाव पर आ गया है। रिकॉर्ड हाई से यह फिलहाल यह 12% से अधिक नीचे है और इसी महीने के पहले हफ्ते में यह रिकॉर्ड हाई $1.26 लाख के पार पहुंचा था।
BitCoin की गिरावट पर क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?
न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल मार्केट डेटा प्रोवाइडर Kaiko के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट एडम मैक्कार्थी (Adam McCarthy) का कहना है कि गोल्ड और स्टॉक मार्केट के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसीज भी रिकॉर्ड हाई की तरफ बढ़ चले। हालांकि फिर जैसे ही अनिश्चितता गहराई तो बिटकॉइन की तरफ निवेशक वापस नहीं लौटे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब चीन के सामानों पर 100% टैरिफ लगाया और कुछ अहम सॉफ्टवेयर के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी तो निवेशक सहम उठे और अक्टूबर महीने में क्रिप्टो मार्केट में इतिहास की सबसे बड़ी बिकवाली दिखी। 7 अक्टूबर को बिटकॉइन $1,26 लाख के पार रिकॉर्ड भाव पर था और 10-11 अक्टूबर को टूटकर यह $1.04 लाख के आस-पास आ गया। एडम का कहना है कि 10 तारीख की गिरावट ने निवेशकों को परेशान कर दिया। एडम के मुताबिक इसमें अभी और गिरावट आ सकती है।
इस साल अभी भी है ग्रीन जोन में बिटकॉइन
अक्टूबर महीने की गिरावट के बावजूद बिटकॉइन इस साल अभी भी ग्रीन है। इस साल यह 16% से अधिक मजबूत हुआ है। ट्रंप सरकार की नीतियों से बिटकॉइन समेत पूरे क्रिप्टो वर्ल्ड को सपोर्ट मिला। प्रमुख क्रिप्टो प्लेटफॉर्म के खिलाफ कई मुकदमे खारिज हो गए और ट्रंप सरकार के फाइनेंशियल रेगुलेटर्स ने डिजिटल एसेट्स को लेकर खास नियम बनाने शुरू कर दिए।
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज के लेटेस्ट भाव
यहां मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की दस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज के लेटेस्ट भाव और 24 घंटे में उतार-चढ़ाव की डिटेल्स दी जा रही है।
सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय