Tata Consumer Q2 Results: टाटा कंज्यूमर के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही शानदार रही। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 10% से अधिक बढ़ गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 17% से अधिक उछल गया और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी तेजी दिखी लेकिन मार्जिन को झटका लगा। कंपनी के मजबूत कारोबारी नतीजे का जश्न शेयरों ने भी मनाया और यह रॉकेट की स्पीड से ऊपर पहुंच गया। नतीजे आने के पहले यह रेड और ग्रीन जोन में झूल रहा था। हालांकि जैसे ही नतीजे आए, बीएसई पर यह 3.23% उछलकर ₹1202.75 पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज यह 2.44% की बढ़त के साथ ₹1193.55 पर बंद हुआ है।
