Oppo Find X8 Pro: अगर आप एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपक लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Oppo अगले महीने भारत में Find X9 सीरीज लॉन्च करने वाला है। लेकिन इससे पहले Croma की वेबसाइट पर Oppo के Find X8 Pro पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। Find X8 Pro में AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट और 5,910mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, क्वॉड-कैमरा सेटअप मिलता है। चलिए अब जानते हैं फोन पर मिलने वाले डील और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
