Microsoft Hiring: माइक्रोसॉफ्ट महीनों की छंटनी के बाद फिर से भर्तियां शुरू करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इस बार कंपनी इसे अलग तरीके से कर रही है। CEO सत्य नडेला ने कहा की माइक्रोसॉफ्ट केवल कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के बजाय, 'AI-First' हायरिंग स्ट्रेटेजी अपनाएगी। यानी, अब भर्ती उन पदों पर होगी जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े हैं या जिनमें AI की मदद से काम को और बेहतर बनाया जा सकता है।
