Get App

Microsoft Hiring: हजारों छंटनी के बाद, इस शर्त पर फिर हायरिंग करेगा माइक्रोसॉफ्ट

Microsoft Hiring: माइक्रोसॉफ्ट महीनों की छंटनी के बाद फिर से भर्तियां शुरू करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इस बार कंपनी इसे अलग तरीके से कर रही है। CEO सत्य नडेला ने कहा की माइक्रोसॉफ्ट केवल कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के बजाय, 'AI-First' हायरिंग स्ट्रेटेजी अपनाएगी।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 3:49 PM
Microsoft Hiring: हजारों छंटनी के बाद, इस शर्त पर फिर हायरिंग करेगा माइक्रोसॉफ्ट
AI के दम पर फिर से बढ़ेगी माइक्रोसॉफ्ट टीम, CEO सत्य नडेला ने बदली हायरिंग स्ट्रेटेजी

Microsoft Hiring: माइक्रोसॉफ्ट महीनों की छंटनी के बाद फिर से भर्तियां शुरू करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इस बार कंपनी इसे अलग तरीके से कर रही है। CEO सत्य नडेला ने कहा की माइक्रोसॉफ्ट केवल कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के बजाय, 'AI-First' हायरिंग स्ट्रेटेजी अपनाएगी। यानी, अब भर्ती उन पदों पर होगी जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े हैं या जिनमें AI की मदद से काम को और बेहतर बनाया जा सकता है।

AI-First हायरिंग स्ट्रेटेजी

BG2 पॉडकास्ट पर निवेशक ब्रैड गेर्स्टनर के साथ बात करते हुए, नडेला ने कहा कि कंपनी एक नए दौर में प्रवेश कर रही है, जहां AI टीमों के संचालन के तरीके को नया रूप देगा। नडेला ने कहा, "हम अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएंगे। लेकिन मेरे हिसाब से, यह संख्या AI से पहले की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी ढंग से बढ़ेगी।"

पिछले एक साल में 15,000 से ज्यादा नौकरियों में कटौती के बाद, माइक्रोसॉफ्ट में वर्तमान में लगभग 2,28,000 लोग कार्यरत हैं। महामारी के दौरान तेजी से विस्तार करने के बाद, कंपनी ने भर्ती की गति धीमी कर दी थी - अकेले 2022 में इसके कर्मचारियों की संख्या में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई। लेकिन अब नडेला का कहना है कि कंपनी का फोकस टारगेटेड ग्रोथ पर है, जहां AI पूरे संगठन में प्रोडक्टिविटी और एफिशिएंसी को बेहतर बनाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें