स्टार्टअप बूम ने देश में फ्री सॉफ्टवेयर और ओपन सोर्स कल्चर को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। जीरोधा के चीफ टेक्नोलॉजी अफसर (सीटीओ) कैलाश नाध ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि जो डेवलपर्स कम्युनिटी को ध्यान में रख प्रोजेक्ट्स पर काम करते थे, स्टार्टअप बूम की वजह से उन्होंने तेज ग्रोथ वाली कंपनियों में काम करना शुरू कर दिया। इससे फ्री सॉफ्टवेयर और ओपन सोर्स कल्चर पर फोकस खत्म हो गया।
