OnePlus 15 5G: OnePlus 15 5G मोबाइल भारत में बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है और लॉन्च से पहले, OnePlus ने अपनी नई गेमिंग टेक्नोलॉजी पेश की है, जो मोबाइल गेमिंग के दौरान परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इनोवेशन का एक सेट है। कंपनी का कहना है कि ये फीचर्स अपकमिंग OnePlus 15 सीरीज के साथ शुरू होंगे। नए सिस्टम में तीन फीचर्स होंगे: OP Gaming Core, OP Performance Tri-Chip, और OP FPS Max,, जिनका उद्देश्य फ्रेम रेट, टच रिस्पॉन्स और थर्मल एफिशिएंसी को बढ़ाना है।
