Get App

FasTag KYV verification: अब Fastag के लिए जरूरी हुआ KYV, घर बैठें मोबाइल से ऐसे करें वेरिफिकेशन

FasTag KYV verification: Fastag से जुड़े फ्रॉड को रोकने और हर गाड़ी के Fastag की सही पहचान करने के लिए अब सिर्फ KYC ही नहीं, बल्कि KYV वेरिफिकेशन को भी जरूरी कर दिया है। इसका मतलब है कि अगर आपने अपनी गाड़ी का KYV पूरा नहीं किया, तो आपका Fastag बंद हो सकता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 12:51 PM
FasTag KYV verification: अब Fastag के लिए जरूरी हुआ KYV, घर बैठें मोबाइल से ऐसे करें वेरिफिकेशन
अब Fastag के लिए जरूरी हुआ KYV, घर बैठें मोबाइल से ऐसे करें वेरिफिकेशन

FasTag KYV verification: ये तो सभी को पता होगा की हाइवे पर ट्रैवल करने के दौरान Fastag का इस्तेमाल जरूरी होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अब सरकार ने एक नया अपडेट जारी किया है। दरअसल, सरकार ने Fastag से जुड़े फ्रॉड को रोकने और हर गाड़ी के Fastag की सही पहचान करने के लिए अब सिर्फ KYC (Know Your Customer) ही नहीं, बल्कि KYV (Know Your Vehicle) वेरिफिकेशन को भी जरूरी कर दिया है। इसका मतलब है कि अगर आपने अपनी गाड़ी का KYV पूरा नहीं किया, तो आपका Fastag बंद हो सकता है और टोल प्लाजा पर आपको पूरा टोल कैश में चुकाना पड़ेगा। तो आखिर ये नया KYV सिस्टम क्या है और क्यों जरूरी है? चलिए जानते हैं डिटेल में।

KYV क्या है?

KYV (Know Your Vehicle) एक नई वेरिफिकेशन प्रक्रिया है, जिसे सरकार ने Fastag से जुड़े फ्रॉड और गलत उपयोग को रोकने के लिए शुरू किया है। जैसे KYC (Know Your Customer) में आपकी पहचान की पुष्टि होती है, वैसे ही KYV में आपके वाहन की पहचान और उसके असली मालिक की जानकारी की जांच की जाती है। इस प्रोसेस के तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि आपका फास्टैग सही वाहन पर लगा है और किसी दूसरे वाहन में उसका गलत यूज तो नहीं किया जा रहा है।

KYV के लिए ये हैं जरूरी डॉक्युमेंट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें