Mobile Charger Check: कई बार ऐसा होता है कि आप अपने स्मार्टफोन या iPhone के लिए जब नया चार्जर अलग से खरीदते हैं, तो ये पता नहीं चल पाता की वो ओरिजिनल है या नहीं। आपके मन में इसको लेकर हमेशा से यही सवाल उठता रहता है। क्योंकि आजकल, मार्केट में कई सस्ते और नकली फोन चार्जर बेचे जा रहे हैं, जो न सिर्फ आपके डिवाइस की परफॉर्मेंस को खराब कर सकते हैं बल्कि उसकी बैटरी को भी बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं।
