Get App

आपके फोन का चार्जर ओरिजिनल है या नहीं? मिनटों में चल जाएगा पता, फॉलो करें ये टिप्स

Mobile Charger Check: कई बार ऐसा होता है कि आप अपने स्मार्टफोन या iPhone के लिए जब नया चार्जर अलग से खरीदते हैं, तो ये पता नहीं चल पाता की वो ओरिजिनल है या नहीं। इसका पता आप एक सरकारी ऐप जिसका नाम BIS Care मोबाइल ऐप है, उससे लगा सकते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 8:52 AM
आपके फोन का चार्जर ओरिजिनल है या नहीं? मिनटों में चल जाएगा पता, फॉलो करें ये टिप्स
आपके फोन का चार्जर ओरिजिनल है या नहीं? मिनटों में चल जाएगा पता, फॉलो करें ये टिप्स

Mobile Charger Check: कई बार ऐसा होता है कि आप अपने स्मार्टफोन या iPhone के लिए जब नया चार्जर अलग से खरीदते हैं, तो ये पता नहीं चल पाता की वो ओरिजिनल है या नहीं। आपके मन में इसको लेकर हमेशा से यही सवाल उठता रहता है। क्योंकि आजकल, मार्केट में कई सस्ते और नकली फोन चार्जर बेचे जा रहे हैं, जो न सिर्फ आपके डिवाइस की परफॉर्मेंस को खराब कर सकते हैं बल्कि उसकी बैटरी को भी बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं।

इसलिए, यह जानना बहुत जरूरी है कि आप जिस चार्जर से आपना फोन चार्ज कर रहे हैं वो ओरिजिनल है या नहीं। अच्छी बात यह है कि आप इसका पता एक सरकारी ऐप से कर सकते हैं। और उस ऐप का नाम है BIS Care मोबाइल ऐप। जिससे आप मिनटों में पता कर सकते हैं की आपका चार्जर ओरिजिनल है या नहीं। चलिए देखते हैं यह ऐप कैसे काम करता है और जानते हैं इसे इस्तेमाल करने के आसान स्टेप्स।

R-नंबर बताएगा चार्जर ओरिजिनल है या नहीं

अगर आपने हाल ही में नया चार्जर खरीदा है, तो सबसे पहले आपको उस पर प्रिंट किया हुआ R-नंबर चेक करना चाहिए। बहुत से लोग नहीं जानते कि यह नंबर क्या होता है। दरअसल, R-नंबर (या टैग कोड) एक यूनिक रेफरेंस कोड है, जिसे BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के जरिए सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स को दिया जाता है। यह कोड मैन्युफैक्चरर और ऑथेंटिसिटी से जुड़ी जानकारी बताता है। इसी कोड की मदद से आप कुछ ही मिनटों में जांच सकते हैं कि आपका चार्जर ओरिजिनल है या नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें