1.70 लाख रुपये महीना सैलरी, 3 कमरे का अपार्टमेंट, नई कार, एप्पल का फोन.. लेकिन फिर भी जीरो सेविंग। 1.70 लाख रुपये महीना कमाने के बाद भी 1 रुपये भी नहीं बच रहा। बाहर से देखने में सब कुछ परफेक्ट लगता है। अच्छी जॉब, बड़ा सैलरी पैकेट और स्टाइलिश लाइफस्टाइल, ऐसी शानदार लाइफ लेकिन ये चमकदार लाइफ अंदर से कितनी खाली है, ये सोशल मीडिया पोस्ट में वायरल हो रहा है।
