Lenskart IPO: आईवियर रिटेल चेन लेंसकार्ट का ₹7,278 करोड़ का IPO खुलने के दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। आज इसका दूसरा दिन है और यह निवेशकों के बीच धूम मचाए हुए है। सुबह 11:15 बजे तक यह पब्लिक इश्यू करीब 1.5 गुना (146%) सब्सक्राइब हो चुका था। इस आईपीओ को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह रिटेल निवेशकों में दिखा, जिन्होंने अपने लिए रिजर्व कोटे को 2 गुना से अधिक (224%) भर दिया। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 1.4 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 102% सब्सक्राइब हुआ।
