Get App

Lenskart IPO: दूसरे दिन भी लेंसकार्ट आईपीओ का जलवा बरकरार, 150% हुआ सब्सक्राइब, क्या आपको लगाना चाहिए पैसा?

Lenskart IPO: इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹382 से ₹402 प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक कम से कम 37 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए न्यूनतम ₹14,874 के निवेश की आवश्यकता होगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 3:05 PM
Lenskart IPO: दूसरे दिन भी लेंसकार्ट आईपीओ का जलवा बरकरार, 150% हुआ सब्सक्राइब, क्या आपको लगाना चाहिए पैसा?
सबसे ज्यादा उत्साह रिटेल निवेशकों में दिखा हैं जिन्होंने अपने लिए रिजर्व कोटे को 2 गुना से अधिक सब्सक्राइब कर लिया है

Lenskart IPO: आईवियर रिटेल चेन लेंसकार्ट का ₹7,278 करोड़ का IPO खुलने के दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। आज इसका दूसरा दिन है और यह निवेशकों के बीच धूम मचाए हुए है। सुबह 11:15 बजे तक यह पब्लिक इश्यू करीब 1.5 गुना (146%) सब्सक्राइब हो चुका था। इस आईपीओ को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह रिटेल निवेशकों में दिखा, जिन्होंने अपने लिए रिजर्व कोटे को 2 गुना से अधिक (224%) भर दिया। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 1.4 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 102% सब्सक्राइब हुआ।

आईपीओ की महत्वपूर्ण डिटेल्स

इश्यू साइज: लेंसकार्ट कुल ₹7,278 करोड़ जुटाने के लिए यह IPO लाई है, जिसमें ₹2,150 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए हैं, जबकि मौजूदा निवेशक 12.75 करोड़ शेयरों का 'ऑफर फॉर सेल' (OFS) कर रहे हैं।

प्राइस बैंड: शेयर का प्राइस बैंड ₹382 से ₹402 प्रति शेयर तय किया गया है, जिसके ऊपरी बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन लगभग ₹70,000 करोड़ बैठता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें