Get App

Groww IPO: पहले दिन धमाकेदार शुरुआत के साथ हुआ 24% सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों का कोटा फुल, जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?

Groww IPO: आईपीओ का प्राइस बैंड ₹95-100 प्रति शेयर तय किया है, जिसका लक्ष्य करीब ₹61,700 करोड़ का वैल्यूएशन हासिल करना है। यह IPO 4 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 7 नवंबर तक चलेगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 1:43 PM
Groww IPO: पहले दिन धमाकेदार शुरुआत के साथ हुआ 24% सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों का कोटा फुल, जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?
Groww जून 2025 तक 12.6 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स और 26% से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत की सबसे बड़ी स्टॉकब्रोकर कंपनी है

Groww IPO: स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww का पब्लिक इश्यू मंगलवार यानी आज सब्सक्रिप्शन के खुल चुका है। बोली लगाने के पहले ही दिन इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। ₹6,632.30 करोड़ के इस आईपीओ को पहले दिन 24% से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है। NSE पर दोपहर 12:20 बजे तक उपलब्ध डेटा के अनुसार, 36.47 करोड़ शेयरों के मुकाबले 8.92 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। यह IPO 4 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 7 नवंबर तक चलेगा।

  • रिटेल निवेशकों का कोटा 1.01 गुना सब्सक्राइब होकर पूरी तरह भर गया है।
  • गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 23% सब्सक्राइब हुआ है।
  • आईपीओ की पूरी डिटेल्स

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें