Groww IPO: स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww का पब्लिक इश्यू मंगलवार यानी आज सब्सक्रिप्शन के खुल चुका है। बोली लगाने के पहले ही दिन इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। ₹6,632.30 करोड़ के इस आईपीओ को पहले दिन 24% से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है। NSE पर दोपहर 12:20 बजे तक उपलब्ध डेटा के अनुसार, 36.47 करोड़ शेयरों के मुकाबले 8.92 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। यह IPO 4 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 7 नवंबर तक चलेगा।
