Get App

कॉलेज छोड़ 22 साल की उम्र में अरबपति बने भारत के ये युवा, तोड़ा मार्क जुकरबर्ग का रिकॉर्ड

इन तीनों की दोस्ती स्कूल के दिनों से शुरू हुई। सैन जोस के बेलार्माइन कॉलेज प्रिपरेटरी में आदर्श हीरेमठ और सूर्या मिधा कई डिबेट के चैंपियन रहे, वहीं आगे चलकर जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में उनकी मुलाकात ब्रेंडन फूडी से हुई। भारतीय मूल के आदर्श हीरेमठ ने अपना पूरा ध्यान स्टार्टअप पर लगाने के लिए हार्वर्ड में की जा रही कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 3:15 PM
कॉलेज छोड़ 22 साल की उम्र में अरबपति बने भारत के ये युवा, तोड़ा मार्क जुकरबर्ग का रिकॉर्ड
कॉलेज ड्रॉपआउट्स 22 साल की उम्र में ही अरबपति बन गए हैं

कैलिफ़ोर्निया के तीन कॉलेज ड्रॉपआउट्स 22 साल की उम्र में ही अरबपति बन गए हैं और उन्होंने मार्क जकरबर्ग से भी एक साल पहले यह उपलब्धि हासिल कर ली है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, AI-ड्रिवन रिक्रूटमेंट स्टार्टअप मर्कॉर के फाउंडर ब्रेंडन फूडी, आदर्श हीरेमठ और सूर्या मिधा को अब दुनिया के सबसे कम उम्र के सेल्फ-मेड अरबपति के रूप में शामिल किया गया है। उनकी कंपनी को हाल ही में 350 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है, जिससे उसका वैल्यूएशन 10 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

स्कूल के दोस्तों ने किया कमाल

जानकारी के मुताबिक, इन तीनों की दोस्ती स्कूल के दिनों से शुरू हुई। सैन जोस के बेलार्माइन कॉलेज प्रिपरेटरी में आदर्श हीरेमठ और सूर्या मिधा कई डिबेट के चैंपियन रहे, वहीं आगे चलकर जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में उनकी मुलाकात ब्रेंडन फूडी से हुई। भारतीय मूल के आदर्श हीरेमठ ने अपना पूरा ध्यान स्टार्टअप पर लगाने के लिए हार्वर्ड में की जा रही कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

ऐसे बदली पूरी जिंदगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें