Erika Kirk: हाल ही में टर्निंग प्वाइंट यूएसए (Turning Point USA) इवेंट में एरिका किर्क ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस को भावुक होकर गले लगाया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर खूब विवाद चल रहा है। वायरल वीडियो में एरिका ने वेंस को गले लगाया था और उनके दिवंगत पति चार्ली किर्क में कुछ समानताएं बताई थीं, जिसके बाद ऑनलाइन बहस छिड़ गई थी। इन सब के बीच एरिका किर्क ने चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में एरिका ने मीडिया द्वारा उन्हें हर पल निगरानी रखने पर बात की और अपने पति के हत्या के आरोपी टायलर रॉबिन्सन के आगामी ट्रायल में पारदर्शिता की डिमांड की है।
