Get App

Women's World Cup: वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ होटल रूम में जेमिमा और हरमन का खास पोज, वायरल हो रही तस्वीर

Women's World Cup: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। जीत के बाद खिलाड़ियों के जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। इसी बीच जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 3:17 PM
Women's World Cup: वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ होटल रूम में जेमिमा और हरमन का खास पोज, वायरल हो रही तस्वीर
भारतीय महिला टीम ने पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास बना दिया

नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में बीती रात 2 नवंबर को भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास बना दिया। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। इससे पहले भी भारतीय टीम 2005 और 2017 में दो बार फाइनल मुकाबला खेल चुकी है, लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी। कई सालों तक करीब आकर हारने का दुख झेलने के बाद मिली यह जीत देश के लिए बहुत खास है। इस जीत ने महिला क्रिकेट के लिए एक नई शुरुआत की है।

वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरे देश में जश्न मनाया गया। जीत के बाद खिलाड़ियों के जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। इसी बीच जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

जेमिमा-हरमन ने किया पोस्ट

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद जेमिमा ने अपने इंस्टाग्राम एक पोस्ट किया। जेमिमा ट्रॉफी पकड़े स्मृति मंधाना के साथ एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा – “गुड मॉर्निंग वर्ल्ड।” एक दूसरी पोस्ट में जेमिमा ने राधा यादव और अरुंधति रेड्डी के साथ ट्रॉफी पकड़े हुए तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ रोड्रिग्स ने कैप्शन लिखा – “क्या हम अभी भी सपना देख रहे हैं?”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें