नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में बीती रात 2 नवंबर को भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास बना दिया। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। इससे पहले भी भारतीय टीम 2005 और 2017 में दो बार फाइनल मुकाबला खेल चुकी है, लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी। कई सालों तक करीब आकर हारने का दुख झेलने के बाद मिली यह जीत देश के लिए बहुत खास है। इस जीत ने महिला क्रिकेट के लिए एक नई शुरुआत की है।
