Get App

भारतीय घरों में पड़ा है $3 ट्रिलियन का सोना, इसे इस्तेमाल में लाए जाने की जरूरत: जीरोधा के नितिन कामत

जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने कहा, “हमें सोने को सिर्फ गोल्ड लोन तक सीमित रखने के बजाय इसे बेहतर तरीके से वित्तीय रूप से इस्तेमाल में लाने के रास्ते खोजने चाहिए। इक्विटी (शेयर बाजार) के जरिए कंपनियों को पूंजी मिलती है, जिससे अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती है। सोने के साथ भी हमें कुछ ऐसा ही ढांचा विकसित करना होगा।”

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 10:08 AM
भारतीय घरों में पड़ा है $3 ट्रिलियन का सोना, इसे इस्तेमाल में लाए जाने की जरूरत: जीरोधा के नितिन कामत
नितिन कामत (Nithin Kamath), जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ

दुनिया का सबसे बड़ा सोने का खजाना भारतीय लोगों के पास है। एक अनुमान के मुताबिक, भारतीय परिवारों के पास लगभग 25,000 टन पड़ा हुआ है, जिसकी जिसकी कीमत करीब 3 ट्रिलियन डॉलर (करीब ₹250 लाख करोड़) आंकी जाती है। लेकिन इस विशाल संपत्ति का बड़ा हिस्सा घरों की तिजोरियों या बैंक लॉकरों में बंद पड़ा है, जो देश की इकोनॉमी में कोई सक्रिय योगदान नहीं देता है।

जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) का मानना है कि भारत को अब इस “निष्क्रिय सोने” को वित्तीय रूप से अधिक उपयोगी बनाने की दिशा में कदम उठाने की जरूरत है।

कामत ने कहा, “हमें सोने को सिर्फ गोल्ड लोन तक सीमित रखने के बजाय इसे बेहतर तरीके से वित्तीय रूप से इस्तेमाल में लाने के रास्ते खोजने चाहिए। इक्विटी (शेयर बाजार) के जरिए कंपनियों को पूंजी मिलती है, जिससे अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती है। सोने के साथ भी हमें कुछ ऐसा ही ढांचा विकसित करना होगा।”

इक्विटी बनाम सोना: किसने ज्यादा दिया रिटर्न?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें