दुनिया का सबसे बड़ा सोने का खजाना भारतीय लोगों के पास है। एक अनुमान के मुताबिक, भारतीय परिवारों के पास लगभग 25,000 टन पड़ा हुआ है, जिसकी जिसकी कीमत करीब 3 ट्रिलियन डॉलर (करीब ₹250 लाख करोड़) आंकी जाती है। लेकिन इस विशाल संपत्ति का बड़ा हिस्सा घरों की तिजोरियों या बैंक लॉकरों में बंद पड़ा है, जो देश की इकोनॉमी में कोई सक्रिय योगदान नहीं देता है।