LG Electronics IPO: प्रॉक्सी एडवायजरी फर्म इनगवर्न रिसर्च सर्विसेज (InGovern Research Services) ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को लेकर निवेशकों को सतर्क किया है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के ₹11,607 करोड़ के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है और इनगवर्न ने निवेशकों को आगाह किया है कि कंटिजेंट लायबिलिटीज यानी आकस्मिक देनदारियां, रॉयल्टी पेमेंट्स बढ़ाने की छूट और संबंधित पक्षों से जुड़े लेन-देन रिस्क बना रहे हैं। इनगवर्न ने टैक्स दावों को लेकर चल रहे कानूनी मामले का हवाला देते हुए खुलासा किया कि ₹4717 करोड़ की आकस्मिक देनदारी आ सकती है जोकि इसके नेटवर्थ का करीब 73% है। इनगवर्न का कहना है कि अगर इन मामलों में फैसला कंपनी के पक्ष में नहीं आता है तो इसकी कमाई को झटका लग सकता है।
क्या है आकस्मिक देनदारियों का मामला?
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में खुलासा किया है कि ₹4,717 करोड़ की आकस्मिक देनदारियों का बड़ा हिस्सा इनकम टैक्स, एक्साइज और सर्विस टैक्स की डिमांड्स से जुड़ा है। इसका एक बड़ा हिस्सा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की दक्षिण कोरियाई पैरेंट कंपनी को रॉयल्टी और टेक्निकल सर्विस पेमेंट्स को लेकर ट्रांसफर प्राइसिंग एडजस्टमेंट्स से जुड़ा है। इनगवर्न का कहना है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने कानूनी कार्यवाहियों के चलते इसे लेकर अभी कोई प्रोविजंस नहीं किया है तो आने वाले समय में निगेटिव फैसले आने पर कंपनी पर तगड़ा भार पड़ सकता है।
जांच के दायरे में रॉयल्टी पेमेंट्स
कंपनी के आरएचपी ड्राफ्ट के मुताबिक कंपनी के अधिकतर प्रोडक्ट्स के लिए नेट सेल्स का 2.3% की दर से फिक्स्ड रॉयल्टी है तो एलसीडी टीवी और मॉनीटर्स के लिए 2.4% की दर से। वित्त वर्ष 2023-25 में रॉयल्टी के रूप में कंपनी ने रेवेन्यू का 1.63%-1.9% दिया। इनगवर्न का कहना है कि प्रमोटर्स रॉयल्टी के चार्जेज बढ़ा सकते हैं और बिना शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के ओईएम आउटपुट मिलाकर घरेलू मार्केट में बनी प्रोडक्ट्स के सालाना कंसालिडेटेड टर्नओवर का 5% रॉयल्टी फीस के रूप में ले सकते हैं। इस प्रावधान से कंपनी के मार्जिन पर असर दिख सकता है। इनगवर्न ने इसे लेकर भी अलर्ट किया है कि प्रमोटर्स को रॉयल्टी पेमेंट्स के रूप में कंपनी पर ₹315 करोड़ की आकस्मिक देनदारी है और इस बात को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते हैं कि दक्षिण कोरिया की टैक्स अथॉरिटी इस लेकर कोई सवाल उठाएगी या नहीं और अगर उठाती है तो कंपनी के कारोबार पर निगेटिव असर दिख सकता है।
घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में इसकी पैरेंट कंपनी की इसमें 85% हिस्सेदारी बनी रहेगी। इनगवर्न ने चिंता जताई कि इसके चलते बोर्ड के फैसलों पर माइनॉरिटी इंवेस्टर्स का असर सीमित ही रह सकता है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को वित्त वर्ष 2025 में ₹24,367 करोड़ का कंसालिडेटेड रेवेन्यू और ₹2,203 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया। हालिया वर्षों में कंपनी का रेवेन्यू सालाना 10.9% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ी है। वित्त वर्ष 2025 में इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 12.8% रहा। कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है। साथ ही RoCE भी मजबूत है। इसके बावजूद इनगवर्न ने निवेशकों को आगाह किया है कि अगर आकस्मिक देनदारियों को देना पड़ा या रॉयल्टी बढ़ती है तो कंपनी की सेहत को झटका लग सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।