Credit Cards

Indian Railways: यात्री हो जाएं अलर्ट, इस बड़े रेलवे स्टेशन पर 20 ट्रेनें न आ रही और न ही जा रही, जानिए क्यों

Secunderabad Railway Station Train Shift: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर रीडेवलपमेंट का काम जारी है। ऐसे में रेलवे ने करीब 20 ट्रेनों को दूसरे टर्मिनल पर शिफ्ट कर दिया है। 150 साल पुराने इस रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत अपग्रेड किया जा रहा है। यहां से रोजाना करीब 2 लाख यात्री सफर करते हैं।

अपडेटेड Apr 04, 2025 पर 11:24 AM
Story continues below Advertisement
Secunderabad Railway Station Train Shift: हैदराबाद राज्य के निजाम ने साल 1874 में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को बनवाया था।

भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। करोड़ों यात्री रोजाना सफर करते हैं। ऐसे में ट्रेन और स्टेशनों की व्यवस्था अच्छी होना जरूरी है। कई स्टेशन बहुत पुराने हो गए हैं। जहां रेलवे की ओर से नया रूप दिया जा रहा है। इस बीच दक्षिण मध्य रेलवे का सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का कायाकल्प जारी है। ऐसे में रेलवे ने करीब 20 ट्रेनों को दूसरे टर्मिनल पर शिफ्ट कर दिया है। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत अपग्रेड किया जा रहा है। इसकी लागत करीब 720 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

बता दें कि हैदराबाद राज्य के निजाम ने साल 1874 में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को बनवाया था। अब करीब 150 साल बाद केंद्र सरकार इसे अपग्रेड कर रही है। ऐसे में अब सिकंदराबाद स्टेशन को नया लुक मिलेगा। यहां एयरपोर्ट की तरह तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

20 ट्रेनों को अन्य टर्मिनल पर किया गया शिफ्ट


दक्षिण मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा है कि सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर रीडेवलपमेंट का काम जारी है। ऐसे में भीड़भाड़ को कम करने के लिए, रेलवे बोर्ड ने सिकंदराबाद स्टेशन से कई ट्रेनों को अन्य टर्मिनलों पर अस्थायी रूप से शिफ्ट करने की मंजूरी दी है। बता दें कि यहां से रोजाना करीब 2 लाख यात्री सफर करते हैं। पीक ऑवर में स्टेशन पर करीब 25,000 यात्री मौजूद रहते हैं। ऐसे में इस स्टेशन को अपग्रेड करना बेहद जरूरी है।

यहां देखिएं ट्रेनों की पूरी लिस्ट

ट्रेन संख्या 12713 विजयवाड़ा-सिकंदराबाद सातवाहन एक्सप्रेस को काचेगुडा में स्थानांतरित कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 12714 सिकंदराबाद-विजयवाड़ा सातवाहन एक्सप्रेस को काचेगुडा में स्थानांतरित कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 20968 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को उम्दानगर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 20967 सिकंदराबाद-पोरबंदर एक्सप्रेस उम्दानगर से चलेगी।

ट्रेन संख्या 77656 सिद्दीपेट-सिकंदराबाद डीईएमयू को मलकाजगिरी में स्थानांतरित कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 77653 सिकंदराबाद-सिद्दीपेट डीईएमयू मलकाजगिरी से चलेगी।

ट्रेन संख्या 77654 सिद्दीपेट-सिकंदराबाद मलकाजगिरी तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 77655 सिकंदराबाद-सिद्दीपेट डीईएमयू सिकंदराबाद के बजाय मलकाजगिरी से चलेगी।

ट्रेन संख्या 12025 पुणे-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन को हैदराबाद टर्मिनल पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 12026 सिकंदराबाद-पुणे एक्सप्रेस सिकंदराबाद के बजाय हैदराबाद से चलेगी।

ट्रेन संख्या 12745 सिकंदराबाद-मनुगुरु एक्सप्रेस को चर्लापल्ली टर्मिनल पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 12746 मनुगुरु-सिकंदराबाद एक्सप्रेस चर्लापल्ली टर्मिनल तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 17645 सिकंदराबाद-रेपल्ले एक्सप्रेस को चर्लापल्ली टर्मिनल पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 17646 रेपल्ले-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रेपल्ले-चर्लापल्ली के रूप में चलेगी।

ट्रेन संख्या 12514 सिलचर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को चर्लापल्ली टर्मिनल पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 12513 सिकंदराबाद-सिलचर एक्सप्रेस चर्लापल्ली-सिलचर एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।

ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।

ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को चर्लापल्ली टर्मिनल पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 12735 सिकंदराबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस को चर्लापल्ली टर्मिनल पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 12736, यशवंतपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को चर्लापल्ली में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Indian Railways: ट्रेन में नहीं मिल रही सीट, M कोच करें बुक, सफर हो जाएगा सुहाना

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।