राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर बार एक नया और चौंकाने वाला खुलासा होता है। पहली लापता फिर मुख्य आरोपी बन कर चर्चाओं में आई सोनम रघुवंशी को लेकर अब एक और नई जानकारी सामने आ रही है। सोनम का प्रेगनेंसी टेस्ट कराया गया था, जिसके नतीजों में अब तक कुछ भी खुलकर सामने नहीं आया और डॉक्टरों ने एक हफ्ते बाद अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी है। तीन महिला डॉक्टरों की एक टीम ने सोमवार को सोनम की मेडिकल जांच की थी और प्रेगनेंसी टेस्ट भी इसी जांच का हिस्सा था। मेडिकल के दौरान उसकी शारीरिक और मानसिक स्थिति का आकलन किया गया था।
CNN-News18 ने मेडिकल सूत्रों के हवाले से बताया कि जांच के दौरान सोनम बेहद डरी हुई और मानसिक रूप से कमजोर दिख रही थी। वह शारीरिक रूप से भी काफी कमजोर दिख रही थी और उसे सुबह-सुबह एनर्जी ड्रिंक और जूस दिए गए। डॉक्टरों को उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं मिली।
विशेषज्ञों ने बताया कि शुरुआती समय में प्रेगनेंसी टेस्ट में साफतौर से कुछ नहीं आना, ये एक आम बात है, इसलिए इसकी पुष्टे करने के लिए स्कैनिंग की जरूरत होती है। प्रेगनेंसी रिपोर्ट में कुछ भी साफ नहीं होने से मामले में एक नया मोड़ आ गया है, जिससे जांच एजेंसियों का ध्यान इस ओर ज्यादा आकर्षित हो गया है।
ऐसे में अगर एक हफ्ते बाद ये पता चलता है कि सोनम रघुवंशी (Raja Raghuwanshi) प्रेगनेंट है, तो बड़ा सवाल ये होगा कि आखिर ये बच्चा राजा रघुवंशी का है या किसी और का?
मेडिकल जांच पूरी होने के बाद मेघालय पुलिस, जो सोनम को हिरासत में लेने के लिए गाजीपुर पहुंची थी, उसे लेकर रवाना हो गई। अब सारी पूछताछ मेघालय में की जाएगी, जहां पुलिस क्राइम सीन और जांच के दूसरे बड़े पहलुओं पर फोकस कर सकती है।
सोनम रघुवंशी, जिसे शुरू में लापता माना गया था, अब अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी है। 17 दिनों तक गायब रहने के बाद, वह रविवार देर रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में फिर से सामने आई।
सोनम को उसके तीन कथित साथियों 19 साल के आकाश राजपूत, 22 साल के विशाल सिंह चौहान और 21 साल के राज सिंह कुशवाह के साथ मेघालय पुलिस ने गिरफ्तार किया है।