Hair Serum: अब सिर्फ 20 दिनों में उगने लगेंगे गंजे सर पर बाल, ताइवान के वैज्ञानिकों ने बनाया चमत्कारी हेयर सीरम

Hair Serum:ताइवान की नेशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया हेयर सिरम बनाया है, जो बालों के झड़ने की समस्या का प्राकृतिक और प्रभावी इलाज साबित हो सकता है।

अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 8:00 PM
Story continues below Advertisement

आजकल हेयर लॉस की दिक्कत आम बात हो चुकी है। हर कोई बाल झड़ने जैसी समस्या से परेशान है ऐसे में ताइवान की नेशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा हेयर सीरम बनाया है जो केवल 20 दिनों में बालों को फिर से उगाने में मदद करता है। यह सीरम प्राकृतिक फैटी एसिड से बना है, जो त्वचा के फैटी सेल्स को सक्रिय कर बालों के रोमों की जड़ों को पुनर्जीवित करता है। इससे बाल झड़ना रुकता है और नए बाल उगने लगते हैं।

कैसे मिली इस सीरम की खोज?

वैज्ञानिकों ने यह पाया कि जब त्वचा को हल्की चोट लगती है तो उसके नीचे मौजूद फैट सेल्स कुछ खास फैटी एसिड जैसे ओलिक एसिड और पैल्मिटोलेइक एसिड छोड़ती हैं। ये फैटी एसिड बालों के रोमों की स्टेम सेल्स को सक्रिय कर बाल उगाने की प्रक्रिया को शुरू कर देते हैं। शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने चूहों की त्वचा पर यह फैटी एसिड लगाया और 20 दिनों में वहां बाल उगते देखे। यह जल्दी बाल उगाने वाली प्रक्रिया मानवों में भी कारगर हो सकती है।


क्या यह सीरम सुरक्षित है?

यह सीरम रासायनिक उत्पादों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है क्योंकि इसमें शरीर और पौधों से प्राप्त प्राकृतिक फैटी एसिड शामिल हैं। वैज्ञानिकों ने खुद इस सीरम को अपने पैरों पर तीन सप्ताह तक इस्तेमाल किया और बाल उगने की पुष्टि की है। हालांकि इंसानों पर व्यापक परीक्षण अभी बाकी है, इसलिए इसे अभी डॉक्टर की सलाह के बिना उपयोग नहीं करना चाहिए।

लोगों में जागी उम्मीदें

इस सीरम का पेटेंट हो चुका है और जल्द ही मानवों पर क्लिनिकल ट्रायल शुरू होने वाले हैं। अगर ये ट्रायल सफल रहे तो यह सीरम बाजार में आसानी से उपलब्ध होगा और बाल झड़ने की समस्या का एक प्रभावी और प्राकृतिक इलाज बन सकता है। यह खोज बालों के झड़ने से परेशान लोगों के लिए बड़ी उम्मीद है, क्योंकि यह अस्थायी समाधान नहीं बल्कि जड़ों से बाल उगाने में मदद करता है।

यह नया सिरम बालों की जड़ों से इलाज करता है और बालों की प्राकृतिक ग्रोथ को बढ़ावा देता है, जिससे बालों का झड़ना कम होगा और बालों की मात्रा बढ़ेगी। इससे बाल झड़ने के पारंपरिक उपचारों की तुलना में ज्यादा असरदार परिणाम मिल सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।