राजस्थान के पुष्कर में इस समय विश्व प्रसिद्ध पशु मेला का आयोजन किया गया है। इस पशु मेले का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से किया गया है। ये मेला 30 अक्टूबर से शुरू होकर 5 नवंबर तक चलेगा। पुष्कर मेले में देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। यहां अलग-अलग नस्लों के ऊंट, घोड़े, भैंसे और गाय जैसे खास पशु दिखाए जाते हैं, जिन्हें देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। हर साल इस मेले में कई जानवर आते हैं, लेकिन इस बार हरियाणा के एक भैंसा का काफी चर्चा हो रही है। इस भैंसा का नाम 'अनमोल' है।
अनमोल जहां पर भी जाता है इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इस भैंसा का पुष्कर मेले में शानदार अंदाज में पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कितनी है इस भैंसा की कीमत
पुष्कर पशु मेले में सबसे बड़ा आकर्षण 1,500 किलो का हरियाणा का मशहूर भैंसा 'अनमोल' है। इसकी कीमत करीब 23 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अनमोल आठ साल का है और हरियाणा के सिरसा जिले से ताल्लुक रखता है। अनमोल की देखभाल काफी महंगी और मेहनतभरी होती है। इसका खाना किसी राजा के भोजन से कम नहीं है। उसकी रोजाना देखभाल पर करीब 1,500 रुपये खर्च होते हैं। हर दिन उसे 250 ग्राम बादाम, 4 किलो अनार, 30 केले, 5 लीटर दूध और 20 अंडे खिलाए जाते हैं। इसके अलावा, वह घी, सोयाबीन, मक्का, तेल की खली और ताजा हरा चारा भी खाता है ताकि उसकी सेहत और ताकत बनी रहे।
कैसे होती है अनमोल की देखभाल
अनमोल की देखभाल उसके खाने जितनी ही खास है। उसे दिन में दो बार बादाम और सरसों के तेल के मिश्रण से नहलाया जाता है, जिससे उसकी त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहती है। उसकी कीमत बढ़ाने में उसकी नस्ल का भी बड़ा हाथ है, क्योंकि उसकी मां एक दुधारू भैंस थी जो रोज 25 लीटर दूध देती थी। पिछले साल अनमोल मेरठ में हुए ऑल इंडिया किसान मेले का आकर्षण बना था और अब पुष्कर मेले में भी वह सबका ध्यान खींच रहा है।
पुष्कर पशु मेले में शामिल अनमोल का चमकदार रंग और मजबूत शरीर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस भैंसा की काफी तारीफ कर रहे हैं। इस भैंसे की कीमत 23 करोड़ रुपये बताई गई है। एक यूजर ने लिखा, “भाई, इसमें कितनी मेहनत लगी है, ये साफ नजर आ रहा है।” वहीं दूसरे यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, “वाह, इसकी चमड़ी तो हमारी एक्ट्रेसेज की स्किन से भी ज्यादा चमकदार है!” एक यूजर ने मजाक में लिखा, “इतनी कीमत में तो 17 डिफेंडर गाड़ियां VIP नंबर के साथ आ जाएंगी!” सोशल मीडिया पर ये भैंसा तेजी से वायरल हो रहा है।